Posts

Showing posts from May, 2022

इंद्राणी रहमान खुबसूरती की मिसाल।

Image
इंद्राणी रहमान खुबसूरती की मिसाल पत्नी और एक मां जिसने सुष्मिता सेन से बहुत पहले मिस यूनिवर्स मे भाग लेकर देश का नाम रोशन किया था,1952 मे मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली इंद्राणी पहेली महिला थी, जिन्होंने विश्व इसटर पर होने वाले मिस यूनिवर्स  प्रेजेंट मे भारत का प्रतिनिधित्व किया था चेन्नई मे जन्मी इंद्राणी  को क्लासिकल डांस मे बहुत रुचि थी, उन्हें भरतनाट्यम , कुचिपुड़ी, कथकली और ओडिसा जैसे लोकनृत्य बखूबी आते थे। साल 1961 मे इंद्राणी  पहेली डांसर थी जिन्होंने एशिया सोसाइटी के नेशनल टूर मे भाग लिया था। जवाहर लाल नेहरू की यूएस विजिट के दौरान तत्कालन अमेरिकी प्रेसिडेंट जॉन एफ केनडी के सामने भी परफॉर्म किया था। इसके अलावा उन्हें महारानी एलिजाबेथ, फिदेल कास्त्त्रो के सामने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया।  हमे देश को पहली मिस यूनिवर्स भले ही 22 साल पहले मिली, लेकिन उस ऐतिहासिक लम्हे की नींव 64 साल पहले पड़ी थी। 28 जून 1952 को पहली बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। उस प्रतियोगिता में भारत की तरफ सेजब 'मिस यूनिवर्स' में भारत से एक मां पहुंची थी! हम बात

दिल्ली एनसीआर में बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, कई इलाको में उखड़े पेड़।

Image
गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, गुरुग्राम में इसका असर ज्यादा देखने को मिलेगा। इसके साथ ही तेज हवाओं और खतरनाक आंधी के बीच कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए हैं। हालांकि बारिश और आंधी चलने से दिल्ली-एनसीआर में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। तेज हवाओं के प्रभाव से राजधानी के कुछ इलाकों में पेड़ उखड़ गए, जिससे सड़कें अवरुद्ध हो गईं।दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर भी खराब मौसम के कारण उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ। हवाईअड्डा अधिकारियों ने यात्रियों से अपडेट उड़ान जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने का अनुरोध किया है। दिल्ली हवाईअड्डे ने ट्वीट किया, "खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अपडेट जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।" इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले दो घंटों तक तेज हवाओं के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने ट्वीट किया, "अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में 50-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार

23 मई को होने वाली पीएम मोदी की जापान यात्रा क्यों है खास, प्रधानमंत्री ने खुद दी जानकारी

Image
पीएम मोदी ने कहा कि टोक्यो की अपनी यात्रा के दौरान वे भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से अपनी बातचीत को आगे जारी रखने के लिए उत्सुक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 मई को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर जापान की राजधानी टोक्यो जा रहे हैं। यात्रा से पहले पीएम मोदी ने एक बयान जारी कर इस यात्रा का उद्देश्य बताया है। पीएम मोदी ने कहा कि वे जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा के निमंत्रण पर क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान जा रहे हैं।  पीएम मोदी ने कहा कि टोक्यो की अपनी यात्रा के दौरान वे भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से अपनी बातचीत को आगे जारी रखने के लिए उत्सुक हैं।  पीएम मोदी ने कहा कि जापान में वे दूसरे क्वाड लीडर्स समिट में व्यक्तिगत रूप से भी भाग लेंगे जो कि चार क्वाड देशों के नेताओं को क्वाड के फैसलों की प्रगति की समीक्षा करने का अवसर प्रदान करेगा। हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र के विकास और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों के बारे में भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति से भी मिलूंगा: पीएम म

13 मई से 12 देशों में 92 मंकीपॉक्स के मामलों की पुष्टि।

Image
  विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने रविवार को कहा कि 13 मई से 12 देशों में 92 मंकीपॉक्स के मामलों की पुष्टि हुई है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि ये सभी मामले गैर-स्थानिक हैं और इससे मंकीपॉक्स के मामलों के बढ़ने की उम्मीद है। तेजी से फैल रही बीमारी पर अपने हालिया अपडेट में डब्ल्यूएचओ ने कहा कि 21 मई तक मंकीपॉक्स के 92 मामलों की लैब में पुष्टि हुई है जबकि ऐसे 28 संदिग्ध मामले की जांच चल रही है। ये सभी मामले ऐसे 12 सदस्य राज्यों में सामने आए हैं जहां से मंकीपॉक्स की शुरुआत नहीं हुई। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि मामले बढ़ रहे हैं और डब्ल्यूएचओ को उम्मीद है कि गैर-स्थानिक देशों में निगरानी से और अधिक मामले सामने आ सकते हैं। संगठन ने कहा कि तत्काल कार्रवाई उन लोगों को सूचित करने पर ध्यान केंद्रित है जिन्हें मंकीपॉक्स के संक्रमण का सबसे अधिक खतरा हो सकता है ताकि आगे प्रसार को रोका जा सके। #monkeypox #cacarmonyet #cloverhoney #monkeypoxvirus #produkhdi #suplemenhdi #suplemenperlebahan #suplemenalami #tingkatkanimun #waspadacacarmonyet #covid #stayhealthyandfit #doctors #farming #healthiswealth

दिल्ली में महंगाई की चौतरफा मार।

Image
CNG Price Hike:  देशभर में महंगाई की मार झेल रहे लोगों के अच्छे दिन के सपने अभी फिलहाल टूटते नजर आ रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महंगाई की चौतरफा मार पड़ती दिख रही है. जहां अभी कुछ दिन पहले ही बढ़ाए गए सीएनजी के दामों में आग लगती दिख रही है. दिल्ली में सीएनजी के दामों में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी की गई है. दिल्ली में सीएनजी की बढ़ी हुई कीमतें 21 मई से प्रभावी होंगी. 6 दिनों के अंदर दिल्ली में दूसरी बार सीएनजी के दाम बढ़ाए गए. इससे पहले 15 मई को दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमत में 2 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ाए गए. फिलहाल अब दिल्ली में एक किलोग्राम सीएनजी के लिए ग्राहकों को 75.61 रुपए की कीमत चुकानी होगी. गुरुग्राम में 83.94 हुई कीमत दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी सीएनजी के दाम में 2 रुपए की बढ़त देखने को मिली है. इसके बाद अब इन शहरों में प्रति किलोग्राम सीएएनजी की कीमत 78.17 रुपये हो गई है. इसके अलावा गुरुग्राम में रहने वालों को एक किलोग्राम सीएनजी को लिए 83.94 रुपये की कीमत चुकानी होगी. अन्य राज्यों में बढ़े दाम दिल्ली के अलावा रेवाड़ी में सीएन

अलर्ट हो जाए अकाउंट में कम बैलेंस रखने वाले।

Image
अलर्ट हो जाए अकाउंट में कम बैलेंस रखने वाले, ₹ 342 नहीं रखे तो लगेगी 4 लाख की चपत अगर आप भी अक्‍सर बैंक अकाउंट में कम बैलेंस रखते हैं या बैलेंस ही नहीं रखते तो यह खबर जरूर पढ़ लीज‍िए. इस खबर को पढ़ने और अमल में लाने से आपका 4 लाख रुपये तक का नुकसान बच सकता है. जी हां, पहले बार में शायद यह बात आपको मजाक लगे लेक‍िन है ब‍िल्‍कुल सही. दरअसल, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) को र‍िन्‍यू कराने की तारीख आ गई है. र‍िन्‍यू कराने की अंत‍िम त‍िथ‍ि 31 मई सरकार की इन दोनों योजनाओं को सालाना आधार पर र‍िन्‍यू कराने की अंत‍िम त‍िथ‍ि 31 मई है. अगर आपके अकाउंट में बैलेंस नहीं है और इन दोनों योजनाओं का र‍िन्‍यूअल नहीं हुआ तो हो सकता है आपको 4 लाख रुपये का बीमा नहीं म‍िले. आइए जानते हैं इन योजनाओं और इनकी अर्हता के बारे में… प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) में क‍िसी भी कारण से होने वाली मृत्‍यु के लिए कवरेज द‍िया जाता है. 18 से 50 साल की उम्र के बीच वाले इस योजना से जुड़ सकते हैं. 50 वर्ष की उम्र

भारत की सबसे डरावनी और भूतिया सड़कें।

Image
आपने खूबसूरत जगह तो बहुत देखी होंगी, लेकिन कभी भूतिया जगहों के रास्तों से घूमना-फिरना किया है? अगर नहीं, तो इस बार निकल पड़िए, भारत की 5 सबसे भूतिया जगहों का अनुभव लेने। आप चाहे घूमने का शौक रखते हो या नहीं, लेकिन छुट्टियों में रोड ट्रिप हर किसी को आकर्षित करता है। पेड़-पौधों से घिरी सड़कें, आसपास दिखती बंजारन जगहें, ट्रिप के मजे को और भी बेहतरीन बना देती हैं। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि जिस सड़क पर आप घूम रहे हैं, वो भारत की सबसे भूतिया जगहों में आती हैं, तब आप क्या कहेंगे? आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसे कौन से रोड हैं, जिन्हें सबसे भूतिया जगहों में गिना जाता है, तो चलिए हम आपको उन्हीं हाइवे या सड़कों की लिस्ट बताते हैं। कसारा घाट, मुंबई नासिक हाईवे - Kasara Ghat, Mumbai Nashik Highway मुंबई-नासिक हाईवे पर स्थित कसारा घाट को  भूतिया  कहा जाता है और यहां बहुत से लोगों ने कई असमान्य गतिविधियों का अनुभव किया है। लोगों का कहना है कि वो जब भी यहां से गुजरते हैं, उन्हें बिना सिर वाली बूढ़ी औरत दिखती है, जो खड़े होकर लोगों को देखकर हंस रही होती है। घाट में कई दुर्घटनाएं भी हुई हैं और यहां हो

दिल्ली में आज फिर हुआ गर्मी का पर हाई।

Image
राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार सुबह गर्मी रही और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, ”बृहस्पतिवार को आसमान मुख्यत: साफ रहेगा और दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। बुधवार को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस मौसम के लिए सामान्य है। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस साल अब तक का सबसे अधिक तापमान है। मौसम विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे हवा में सापेक्षिक आर्द्रता 56 प्रतिशत दर्ज की गई। #sunrise #skyback #instaweather #sunlight #sky #clouds #weatherphotography #instacloud #cloudy #cloudporn#supercell #thunderstorm #storm #stormchasing #clouds #cloudporn #instaclouds #tv_clouds #ig_stormclouds #extremeweather

मैकडॉनल्ड्स ने किया रूस छोड़ने का ऐलान

Image
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से उस पर प्रतिबंधों का बोझ बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में विश्व प्रसिद्ध फास्ट फूड कंपनी मैकडॉनल्ड्स रूस में अपना व्यापार बंद कर रही है। मैकडॉनल्ड्स ने कॉरपोरेट रिस्पांस को आगे बढ़ाते हुए देश में अपना व्यापार खत्म करने का फैसला किया है। बता दें कि पिछले 30 सालों से व्यापार कर रहे मैकडॉनल्ड्स ने यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से पश्चिमी देशों की कई कंपनियों ने देश में व्यापार बंद कर दिया है।मैकडॉनल्ड्स ने अपने बयान में कहा कि कंपनी रूस में अपने पूरे पोर्टफोलियो को किसी स्थानीय व्यापारी को बेचने की कोशिश कर रही है, हालांकि कंपनी ने कहा है कि वो रूस में अपने ट्रेडमार्क बनाए रखना जारी रखेगी। आउटलेट खरीदने वाली कंपनी का नाम और उसके ब्रांड इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अस्थायी रूप से अपने रेस्तरां बंद करने के बाद बिक्री की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कंपनी को उम्मीद है कि रूस के पोर्टफोलियो को बेचने के एवज में उसे 1.2 अरब डॉलर से 1.4 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है। मैकडॉनल्ड्स ने कहा है कि यूक्रेन में उसके रेस्तर

रोबोट बने वेटर अब आपको परोसेंगे खान।

Image
वैसे तो आपने होटल और रेस्टोरेंट में फूड सर्विस के लिए वेटर्स को देखा होगा लेकिन नोएडा  और दिल्ली एनसीआर का ऐसा पहला रेस्टोरेंट खुला है जिसमें इंसानी वेटर्स नहीं बल्कि रोबोटिक वेटर आपको फूड सर्विस देंगे। नोएडा के सेक्टर 104 में स्थित द येलो हाउस नाम के इस रेस्टोरेंट में रोबोट्स के जरिए खाना लोगों तक पहुंचाया जा रहा है इस रेस्टोरेंट में 2 रोबोट है जो खाना पहुंचाने का काम करते हैं दरअसल यह रोबोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नाम की तकनीक के जरिए बनाए गए हैं। रेस्टोरेंट के बताते हैं कि यह रोबोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तकनीक पर चलते हैं इन दो रोबोट्स में डाटा कोडिंग के जरिए वर्किंग होता है हर एक रोबोट में हर एक टेबल का डाटा फीड किया गया है जैसे ही हम फोन के जरिए या फिर टैबलेट के जरिए टेबल नंबर डालते हैं उसी इंस्ट्रक्शन के मुताबिक रोबोट टेबल तक जाकर खाना सर्विग का काम करते हैं। इन रोबोट्स की सबसे खास बात यह है कि इनका मेंटेनेंस तो जीरो तो है ही लेकिन उन्हें चार्ज करने में महज दो से ढाई घंटे का समय लगता है और इसके बाद यह पूरा दिन काम करते हैं साथ ही आपको बता दे

एलिवेटेड रोड पर युवक ने कार की डिग्गी पर बैठ कर किया खतरनाक स्टंट

Image
शहर में एलिवेटेड रोड पर होंडा सिटी कार पर खतरनाक स्टंट करने पर ट्रैपिक पुलिस ने युवक का 22,500 रुपये का भारी-भरकम चालान काट दिया है। ट्रैफिक पुलिस ने आरोपी को सख्त हिदायत भी दी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक एलिवेटेड रोड पर एक होंडा सिटी कार की डिग्गी पर बैठा है। उसकी कार के दोनों तरफ दो अन्य गाड़ियां भी चल रही हैं। युवक डिग्गी पर बैठकर खतरनाक स्टंट कर रहा है। यातायात (ट्रैफिक) पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर वाहन स्वामी की पहचान कर चालान काट दिया है। एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि वाहन स्वामी की पहचान शिवम कुमार निवासी सुभाष नगर दिल्ली के रूप में हुई है। गाड़ी नंबर के आधार पर खतरनाक स्टंट के लिए ₹22,500 का चालान की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि वाहन स्वामी को दोबारा खतरनाक स्टंट ना करने के लिए सख्त हिदायत दी गई है। #news#newschannel#delhipolice#trafficpolice#car#update#now

दिल्ली के उपभोक्ता को चुनें होंगे विकल्प ।

Image
दिल्ली:  दिल्ली के उपभोक्ता 400 यूनिट तक बिजली की मासिक खपत पर दिल्ली सरकार द्वारा दी जाने वाली बिजली सब्सिडी लेने या नहीं लेने का विकल्प ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से चुन सकेंगे।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि जब उपभोक्ता मांगेंगे, तब ही उन्हें बिजली की सब्सिडी दी जाएगी। केजरीवाल ने कहा था कि आर्थिक रूप से सक्षम उपभोक्ताओं को सब्सिडी योजना से बाहर रखने की अनुमति देने का निर्णय सरकार ने लोगों से सुझाव मिलने के बाद लिया था ताकि इससे हुई बचत को विद्यालयों और अस्पतालों के निर्माण पर खर्च किया जा सकता है। सब्सिडी के लिए उपभोक्ताओं के पंजीकरण के तौर-तरीकों को महीने के अंत तक अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि पंजीकरण प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए विभाग बिजली वितरण कंपनियों से भी परामर्श कर रहा है। बिजली विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि चूंकि 80 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ता अपने बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन करते हैं, इसलिए सब्सिडी योजना को चुनने या उससे बाहर निकलने की खातिर पंजीकरण करने के लिए डिस्कॉम पोर्टल और ऐप क

Swiggy ने सर्व‍िस बंद करने की घोषणा

Image
नई दिल्ली। वर्तमान समय में अधिकतर लोग घर के सामान से लेकर कपड़ों तक दवाईयों से लेकर खाना तक ऑनलाइन आर्डर करते हैं, लेकिन हाल में ऑनलाइन फूड ड‍िलीवरी कंपनी स्‍व‍िगी​ ने 5 बड़े शहरों मुंबई, चेन्नई, पुणे और हैदराबाद में सुपर डिलीवरी सर्विस को बंद करने की घोषणा की है। जिसके तहत इन शहरों में 12 मई से ग्राहकों को सुपर डिलीवरी सर्विस के तहत सामान ड‍िलीवर नहीं क‍िया जाएगा, जनकारी के मुताबिक कंपनी ने इसकी जगह इंस्‍टा मार्ट शुरू क‍िया है।आपको बता दें कि स्‍व‍िगी​ ने सुपर डिलिवरी सर्व‍िस के तहत नए 10 मई से ही ऑर्डर लेने बंद कर द‍िए हैं। 11 और 12 मई को स्‍व‍िगी की तरफ से पुराने ऑर्डर ड‍िलीवर क‍िए जाएंगे। जिस ग्राहक के वॉलेट में पैसे बचे हैं उन्हें रिफंड कर दिया जाएगा. इस बारे में कंपनी ने अपने सभी ग्राहकों को ई-मेल के जरिए सूचित किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब कंपनी की यह सर्विस सिर्फ बंगलुरू में जारी रहेगी.  क्या हैं Swiggy की सुपर delivery सर्व‍िस स्‍व‍िगी की सुपर डेली सर्व‍िस के तहत दूध, ग्रॉसरी के अलावा रोजमर्रा की जरूरी चीजों की होम ड‍िलीवरी की जाती है, इसके तहत सुव‍

बीजेपी का AAP और कांग्रेस पर हमला, आदेश गुप्ता बोले- बुलडोजर पर धर्म देखना बंद करो

Image
दिल्ली नगर निगम की तरफ से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, वहीं आप और कांग्रेस इस कार्रवाई को गलत बता रही है. इसके साथ ही आप और कांग्रेस के एमसीडी के विरोध करने पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने इन दोनों पार्टियों पर जमकर हमला बोला है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में हर जगह कार्रवाई चल रही है, इसे आप और कांग्रेस सांप्रदायिक रंग दे रही हैं. जब कोई अतिक्रमण करते हैं तब सेक्यूलर हो जाता है, जब कार्रवाई होती है तब सांप्रदायिक हो जाता है. आदेश गुप्ता ने कहा कि आप और कांग्रेस तृष्टिकरण की राजनीति कर रही है, बुलडोजर पर धर्म देखना बंद करो. दिल्ली एमसीडी की आज सोमवार को शाहीन बाग में हो रही कार्रवाई पर आदेश गु्प्ता ने कहा कि आज जो विपक्ष के लोग शाहीनबाग में बांग्लादेशी-रोहिंग्या के अवैध ठिकानों को बचाने के लिए सड़क पर लेट गए हैं, जनता भी जल्दी उनको लेटा देगी. ये लोग यहाँ आतंक फैलाने आते हैं और कांग्रेस और AAP उनका समर्थन करती है, इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ और नहीं हो सकता. ये बांग्लादेशी-रोहिंग्या इस देश के नहीं हैं, उनको भारत की किसी भी चीज पर

शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने पर हाई वोल्टेज ड्रामा, दिल्ली पुलिस हुई तैनात

Image
दिल्ली पुलिस सोमवार से शुरू होने वाले शाहीन बाग में चरण-वार विध्वंस-विरोधी अभियान में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) की सहायता करने के लिए पूरी तरह तैयार है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने  बताया कि दिल्ली पुलिस शाहीन बाग में अवैध निर्माण और कब्जे के खिलाफ एमसीडी की कार्रवाई के तहत अपने बलों को तैनात करेगी। वहीं, एसडीएमसी सेंट्रल जोन के अध्यक्ष राजपाल सिंह ने बताया कि, "एमसीडी की पूरी टीम शाहीन बाग में सुबह करीब 11 बजे अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने के लिए तैयार है। पुलिस बल विध्वंस अभियान में हमारी सहायता करेगी और हम अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। हमें आश्वासन दिया गया है कि हमारे लिए पुलिस बल मुहैया कराया जाएगा।" साउथ एमसीडी के एक्शन प्लान के मुताबिक शाहीन बाग के अबू फजल इलाके, कालिंदी कुंज और आसपास के अन्य इलाकों से अवैध कब्जा हटाया जाएगा। पहले एक रिपोर्ट तैयार की गई थी जिसमें एसडीएमसी ने पुलिसकर्मियों को सुबह जसोला, ओखला, कालिंदी कुंज, जैतपुर जैसे क्षेत्रों में विध्वंस विरोधी अभियान चलाने के लिए बल तैनात करने को कहा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स

महाराणा प्रताप जयंती पर जाने मेवाड़ के महान हिन्दू शासक महाराणा प्रताप के बारे में 7 खास बातें

Image
राजस्थान के वीर सपूत, महान योद्धा और अदभुत शौर्य व साहस के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती आज यानी 9 मई 2022 को है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 को कुंभलगढ़ दुर्ग (पाली) में हुआ था। लेकिन राजस्थान में राजपूत समाज का एक बड़ा तबका उनका जन्मदिन हिन्दू तिथि के हिसाब से मनाता है। महाराणा प्रताप ने अपनी मां से ही युद्ध कौशल सीखा था। देश के इतिहास में दर्ज हल्दीघाटी का युद्ध आज भी पढ़ा जाता है। राजा महाराणा प्रताप और मुगल बादशाह अकबर के बीच लड़ा गया ये युद्ध बहुत ही विनाशकारी था। 1- महाराणा प्रताप का जन्म महाराजा उदयसिंह एवं माता राणी जीवत कंवर के घर में हुआ था। उन्हें बचपन और युवावस्था में कीका नाम से भी पुकारा जाता था। ये नाम उन्हें भीलों से मिला था जिनकी संगत में उन्होंने शुरुआती दिन बिताए थे। भीलों की बोली में कीका का अर्थ होता है – ‘बेटा’।महाराणा प्रताप के पास चेतक नाम का एक घोड़ा था जो उन्हें सबसे प्रिय था। प्रताप की वीरता की कहानियों में चेतक का अपना स्थान है। उसकी फुर्ती, रफ्तार और बहादुरी की कई लड़ाइयां जीतने में अहम भूमिका रही। हल्दीघाटी युद

दिल्ली में अब रात 3 बजे तक खुले रह सकते है बार!

Image
उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में बार 1 बजे तक खुले रहते हैं। दिल्ली में करीब 550 स्वतंत्र रेस्तरां हैं जो आबकारी विभाग से एल-17 लाइसेंस मिलने पर भारतीय और विदेशी शराब परोसते हैं। रेस्तरां में राज 3 बजे तक शराब परोसने के लिए रिपोर्टों के अनुसार, एक औपचारिक आदेश जल्द ही जारी होने की संभावना है। वर्तमान में कुछ अपवादों को छोड़कर अधिकांश पब और रेस्तरां, वर्तमान में 1 बजे तक खुले रहने की अनुमति है। रेस्तरां उद्योग पिछले दो वर्षों में कोविड महामारी के कारण व्यापार के नुकसान से जूझ रहा है। ऐसे में सरकार अब राजस्व के लिए प्रयासरत है।  सरकार नए समय के सुरक्षित कार्यान्वयन के लिए दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय कर रही है। एक सरकारी अधिकारी ने कहा, रेस्तरां में बार को अब 1 बजे तक संचालित करने की अनुमति है। आबकारी विभाग पुलिस सहित अन्य एजेंसियों के साथ काम करेगा, अगर समय 3 बजे तक बढ़ा दिया जाता है। नवंबर 2021 से लागू हुई आबकारी नीति ने सिफारिश की कि बार के संचालन के समय को पड़ोसी शहरों के बराबर लाया जा सकता है। क्या है एल-16 लाइसेंस लगभग 150 की संख्या वाले होटलों और

मदर्स डे पर मां से मिलेगा आशीर्वाद

Image
मदर्स डे 8 मई को है, इस दिन मां के प्रति अपना प्यार जताने के लिए आप कुछ प्यारे कोट्स का सहारा ले सकते हैं। इनकी मदद से आप बड़े आसानी से मां के साथ अपनी फीलिंग्स को शेयर कर सकते हैं।मदर्स डे एक ऐसा स्पेशल समय होता है जब आप अपनी मां से अपने मन की बात कह सकते हैं। पूरे साल व्यस्त रहते हैं और बिजी शेड्यूल से समय निकालना मुश्किल होता है तो ये दिन आपके लिए ही है, जब आप अपनी मां का धन्यवाद कर सकते हैं। इसी के साथ मां, दादी, नानी या फिर परिवार के किसी और सदस्य को आप मां के बराबर मानते हैं तो उनकों कुछ खास कोट्स के जरिए अपने प्यार को शेयर कर सकते हैं।    ् मेरी मां मेरी जड़ है, मेरी नींव है। उसने वह बीज बोया जिस पर मैं अपना जीवन आधारित करता हूं, और यही विश्वास है कि हासिल करने की क्षमता आपके दिमाग में शुरू होती है।' -माइकल जॉर्डन  'स्वीकृति, सहिष्णुता, बहादुरी, करुणा। ये वो चीजें हैं जो मेरी मां ने मुझे सिखाई हैं।' -लेडी गागा   'छोटे बच्चों के होठों और दिलों में भगवान का नाम मां है।' —विलियम मेकपीस ठाकरे    'मेरी मां मेरी रोल मॉडल थीं, इससे पहले क

जोधपुर के इलाकों में 6 मई रात 12 बजे तक बढ़ाया गया कर्फ्यू

जोधपुर के इलाकों में लगे कर्फ्यू को 6 मई की मध्यरात्रि तक बढ़ाया दिया गया है. प्रशासन की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी किया गया है. आदेश के मुताबिक, थान उदयमंदिर के आंशिक क्षेत्र राई का बाग रोड़वेज बस स्टैंड और राई का बाग रेलवे स्टेशन को छोड़कर खांडाफलसा का संपूर्ण क्षेत्र और जिला पश्चिम के थाना प्रतापनगर, प्रतापनगर सदर, देनवगर, सूरसागर, सरदारपुरा के संपूर्ण क्षेत्र में 6 मई रात 12 बजे तक कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है. कर्फ्यू के दौरान रहेगी ये छूट कर्फ्यू के दौरान  स्कूलों की परीक्षा, प्रतियोगी परिक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों, शिक्षकों और परीक्षा के कार्य में लगे स्टाफ को आने जाने की छूट होगी. मेडिकल इमरजेंसी, मेडिकल सेवा से संबंधिक कर्मचारी, बैंक के कर्मचारी, न्यायिक सेवाओं से संबंध रखने वाले पदाधिकारी, कर्मचारी और पत्रकार/मीडियाकर्मियों द्वारा परिचय पत्र/दस्तावेज दिखाने पर अनुमति होगी. समाचार पत्र वितरक (हॉकर्स) को पेपर बांटने की अनुमति होगी. अन्य विशेष परिस्थितियों में अति आवश्यक होने पर कर्फ्यू में निकलने के लिए संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त और संबंधित थानाधिकारी अनुमति दे सकेंगे. #

यूपी में नशे में धुत अफसर के वीडियो वायरल

Image
एक महिला अधिकारी के कथित रूप से नशे में धुत होने और बहराइच पुलिस को परेशान करने के वायरल वीडियो की जांच के आदेश दिए गए हैं। अधिकारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं संभाग स्तर की अधिकारी हूं, जिला स्तर की नहीं, मैं आयुक्त से बात करूंगी। ये विचाराधीन अधिकारी देवीपाटन मंडल की उप श्रमायुक्त रचना केसरवानी हैं, जो कथित तौर पर बहराइच पुलिस को धमकाने और शराब के नशे में सड़क पर हंगामा कर रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के माध्यम से श्रम विभाग को भेजा गया है। यह कथित तौर पर बहराइच जिले के थाना जारवाल रोड इलाके का है, जिसमें एक महिला नशे में धुत होकर महिला पुलिसकर्मी व अन्य पुलिसकर्मियों से बहस करती दिखाई दे रही है। महिला कांस्टेबल अधिकारी को अपनी कार में बिठाने की कोशिश करती दिख रही है लेकिन वह बार-बार बाहर निकलने और ड्राइविंग सीट पर बैठने की कोशिश करती दिख रही है। अधिकारी कमिश्नर से बात करने की धमकी भी दे रही हैं। जारवाल रोड थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह महिला अधिकारी 27 अप्रैल को अपनी गाड़ी से लखनऊ से गोंडा स्थित अपने कार्यालय जा

नई दिल्ली: दिल्ली में ईद के मौके पर हाई अलर्ट।

Image
नई दिल्ली। दिल्ली में ईद के मौके पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। सुबह पांच बजे से ही दिल्ली की अधिकांश मस्जिदों के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद त्यौहार के मौके पर मुस्लिम मुल्क इलाकों में मौजूद हैं। हाल ही में हुई जहांगीरपुरी की घटना को देखते हुए पुलिस ज्यादा अलर्ट है और सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने सभी जिला डीसीपी को सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए लोकल पुलिस के साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। उन्होंने खुद वरिष्ठ अधिकारियों को फील्ड में रहने के निर्देश दिए हैं। उनके निर्देश का पालन करते हुए बीते 10 दिनों से पुलिस अधिकारी अमन कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर सभी धर्म के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर चुके हैं। बता दें कि आमतौर पर ईद के मौके पर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये जाते हैं, लेकिन इस बार हाल ही में जहांगीरपुरी दंगों को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। जानकारी के मुताबिक जामिया, ओखला,

राज्यों की बिजली कंपनियों पर कोल इंडिया का 6,477.5 करोड़ रुपये बकाया

Image
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोयले की कमी की बात कही, केंद्र सरकार ने दिल्ली को पर्याप्त आपूर्ति का आश्वासन दिया महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड, तमिलनाडु, राजस्थान और मध्य प्रदेश की बिजली उत्पादन करने वाली सरकारी कंपनियों पर कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) का 6,477.5 करोड़ रुपये का बकाया है. देश अभी कोयले की कमी के कारण बिजली संकट का सामना कर रहा है. उधर शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर से कोयले की कमी का मुद्दा उठाया, हालांकि केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि दिल्ली की बिजली आपूर्ति कंपनियों को आवश्यकता के अनुसार बिजली मिलती रहेगी.  सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी पर कोल इंडिया का सबसे अधिक 2,608.07 करोड़ रुपये का बकाया है जबकि पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (WPDCL) पर 1,066.40 करोड़ रुपये बाकी है.सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र, राजस्थान और पश्चिम बंगाल की बिजली उत्पादन कंपनियों पर बकाया बहुत ज्यादा है लेकिन सीआईएल ने इनकी आपूर्ति कभी नहीं रोकी और उन्हें पर्याप्त मात्रा में कोयले की आपूर्ति की है.

पीएम का यूरोप दौरा जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, IGC बैठक में लेंगे भाग.

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी यूरोप के अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंच गए हैं। कुछ देर बाद वे बर्लिन में भारत-जर्मनी IGC बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद जर्मन चांसलर ओलाफ स्कॉल्ज से मुलाकात करेंगे। वहीं शाम में वे  जर्मनी में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे। बर्लिन से पीएम मोदी तीन मई को डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन पहुंचेंगे।  पीएम मोदी जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचे भारत का अंतर-सरकारी परामर्श (IGC) केवल जर्मनी के साथ बता दें कि भारत का अंतर-सरकारी परामर्श (IGC) केवल जर्मनी के साथ है, जो हर दो साल में आयोजित किया जाता है। छठे आईजीसी के बाद एक उच्च स्तरीय गोलमेज बैठक होगी जहां प्रधानमंत्री और चांसलर स्कोल्ज दोनों देशों के शीर्ष सीईओ के साथ बातचीत करेंगे। पीएम मोदी जर्मनी में भारतीय प्रवासियों से भी बातचीत करेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे। तीन देशों की यात्रा से पहले अपने प्रस्थान वक्तव्य में, प्रधान मंत्री ने कहा कि उनकी बर्लिन यात्रा चांसलर स्कोल्ज के साथ विस्तृत द्विपक्षीय चर्चा करने का अवसर होगी। पीएम का यूरोप दौरा जर्म