इंद्राणी रहमान खुबसूरती की मिसाल।
इंद्राणी रहमान खुबसूरती की मिसाल पत्नी और एक मां जिसने सुष्मिता सेन से बहुत पहले मिस यूनिवर्स मे भाग लेकर देश का नाम रोशन किया था,1952 मे मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली इंद्राणी पहेली महिला थी, जिन्होंने विश्व इसटर पर होने वाले मिस यूनिवर्स प्रेजेंट मे भारत का प्रतिनिधित्व किया था चेन्नई मे जन्मी इंद्राणी को क्लासिकल डांस मे बहुत रुचि थी, उन्हें भरतनाट्यम , कुचिपुड़ी, कथकली और ओडिसा जैसे लोकनृत्य बखूबी आते थे। साल 1961 मे इंद्राणी पहेली डांसर थी जिन्होंने एशिया सोसाइटी के नेशनल टूर मे भाग लिया था। जवाहर लाल नेहरू की यूएस विजिट के दौरान तत्कालन अमेरिकी प्रेसिडेंट जॉन एफ केनडी के सामने भी परफॉर्म किया था। इसके अलावा उन्हें महारानी एलिजाबेथ, फिदेल कास्त्त्रो के सामने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। हमे देश को पहली मिस यूनिवर्स भले ही 22 साल पहले मिली, लेकिन उस ऐतिहासिक लम्हे की नींव 64 साल पहले पड़ी थी। 28 जून 1952 को पहली बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। उस प्रतियोगिता में भारत की तरफ सेजब 'मिस यूनिवर्स' में भारत से एक मां पहुंची थी! हम बात