एलिवेटेड रोड पर युवक ने कार की डिग्गी पर बैठ कर किया खतरनाक स्टंट

शहर में एलिवेटेड रोड पर होंडा सिटी कार पर खतरनाक स्टंट करने पर ट्रैपिक पुलिस ने युवक का 22,500 रुपये का भारी-भरकम चालान काट दिया है। ट्रैफिक पुलिस ने आरोपी को सख्त हिदायत भी दी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक एलिवेटेड रोड पर एक होंडा सिटी कार की डिग्गी पर बैठा है। उसकी कार के दोनों तरफ दो अन्य गाड़ियां भी चल रही हैं। युवक डिग्गी पर बैठकर खतरनाक स्टंट कर रहा है।

यातायात (ट्रैफिक) पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर वाहन स्वामी की पहचान कर चालान काट दिया है। एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि वाहन स्वामी की पहचान शिवम कुमार निवासी सुभाष नगर दिल्ली के रूप में हुई है। गाड़ी नंबर के आधार पर खतरनाक स्टंट के लिए ₹22,500 का चालान की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि वाहन स्वामी को दोबारा खतरनाक स्टंट ना करने के लिए सख्त हिदायत दी गई है।


#news#newschannel#delhipolice#trafficpolice#car#update#now

Comments

Popular posts from this blog

Shradh: पितृ पक्ष में ना करे ये अशुभ काम!

दिल्ली में इस साल फिर बडे डेंगू के मामले ,जून में टूटा रिकार्ड

पश्चिम बंगाल का हावड़ा ब्रिज, के इतिहास की कहानी जिस पर जापानियों ने बरसाए थे बम: क्‍या है इतिहास!