क्या भारत में नई महामारी ले रही है जन्म?
कोरोना, ओमिक्रॉन, मंकीपॉक्स और स्वाइन फ्लू के बाद अब एक नया फ्लू चर्चा का विषय बन चुका है, जिसका नाम टोमैटो फ्लू है. अब सवाल यह है कि क्या ये कोई नई बीमारी है, जिसकी शुरुआत भारत में मानी जा रही है. ये सवाल इसलिए क्योंकि 17 अगस्त को लैंसेट जर्नल ने एक आर्टिकल प्रकाशित किया है जिसके मुताबिक भारत में एक नई बीमारी टोमैटो फ्लू सामने आई है. इस बीमारी की चपेट में अब तक 80 से ज्यादा मरीज भी हो चुके हैं. भारत के दक्षिणी राज्य केरल में इसका सबसे ज्यादा प्रकोप देखने को मिला है साथ ही बता दे की बच्चे सबसे पहले इसका शिकार हो रहे हैं...
बच्चों में दिखते हैं ऐसे लक्षण
क्या भारत से एक नई महामारी का जन्म हो रहा है और क्या कोरोना वायरस और मंकीपॉक्स के बाद एक और नई बीमारी से हमें सामना करना होगा. इसके लिए सबसे पहले ये समझना होगा कि ये टोमैटो फ्लू क्या है और कहां से आया है. केरल में 5 साल से कम उम्र के बच्चों में ये बीमारी पाई गई है... इस बीमारी में बच्चों को बुखार के साथ लाल चकत्ते यानी Rashes और लाल दाने निकलते हैं जो कुछ-कुछ टमाटर जैसे लगते हैं.
आम तौर पर ये बीमारी ऐसे बच्चों में देखी जा रही है जिन्हें हाल ही में डेंगू या चिकनगुनिया हुआ हो और वो उससे रिकवर कर रहे हों. इस बीमारी में बुखार के साथ थकान, लाल दाने, जोड़ों में दर्द हो सकता है.आमतौर पर ये बीमारी आराम करने और बुखार की दवा लेने से ही 5 से 7 दिन में ठीक हो जाती है.ये एक बच्चे से दूसरे बच्चे में फैल सकती है लेकिन इसके बच्चों से बड़ों में फैलने की आशंका कम ही रहती है. हालांकि कई एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये कोई नई बीमारी नहीं है, बस इसे टोमैटो फ्लू का नया नाम दे दिया गया है.
#viral#viralpost#tomatoflu#covid#coronavirus#covid19#trend#monkeypox#corona#viralpage#fever#children#childfevr#viralmedicine
Comments
Post a Comment