रोबोट बने वेटर अब आपको परोसेंगे खान।

वैसे तो आपने होटल और रेस्टोरेंट में फूड सर्विस के लिए वेटर्स को देखा होगा लेकिन नोएडा  और दिल्ली एनसीआर का ऐसा पहला रेस्टोरेंट खुला है जिसमें इंसानी वेटर्स नहीं बल्कि रोबोटिक वेटर आपको फूड सर्विस देंगे।

नोएडा के सेक्टर 104 में स्थित द येलो हाउस नाम के इस रेस्टोरेंट में रोबोट्स के जरिए खाना लोगों तक पहुंचाया जा रहा है इस रेस्टोरेंट में 2 रोबोट है जो खाना पहुंचाने का काम करते हैं दरअसल यह रोबोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नाम की तकनीक के जरिए बनाए गए हैं। रेस्टोरेंट के बताते हैं कि यह रोबोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तकनीक पर चलते हैं इन दो रोबोट्स में डाटा कोडिंग के जरिए वर्किंग होता है हर एक रोबोट में हर एक टेबल का डाटा फीड किया गया है

जैसे ही हम फोन के जरिए या फिर टैबलेट के जरिए टेबल नंबर डालते हैं उसी इंस्ट्रक्शन के मुताबिक रोबोट टेबल तक जाकर खाना सर्विग का काम करते हैं। इन रोबोट्स की सबसे खास बात यह है कि इनका मेंटेनेंस तो जीरो तो है ही लेकिन उन्हें चार्ज करने में महज दो से ढाई घंटे का समय लगता है और इसके बाद यह पूरा दिन काम करते हैं

साथ ही आपको बता दे , दिल्ली एनसीआर में इस तरह का प्रयोग बेहद पसंद किया जा रहा है यह खासतौर पर बच्चों को काफी लुभा रहा है. और साथ ही साथ इनका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह कांटेक्ट लेंस तरीके से काम करते हैंl यानी कि कोरोना के समय में जैसे कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करना जरूरी है ऐसे समय में और भी ज्यादा फायदेमंद है।

#noida#robert#resturant#delhincr#hotel#corona#civid-19#update#news#now

Comments

Popular posts from this blog

Shradh: पितृ पक्ष में ना करे ये अशुभ काम!

दिल्ली में इस साल फिर बडे डेंगू के मामले ,जून में टूटा रिकार्ड

पश्चिम बंगाल का हावड़ा ब्रिज, के इतिहास की कहानी जिस पर जापानियों ने बरसाए थे बम: क्‍या है इतिहास!