मैकडॉनल्ड्स ने किया रूस छोड़ने का ऐलान
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से उस पर प्रतिबंधों का बोझ बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में विश्व प्रसिद्ध फास्ट फूड कंपनी मैकडॉनल्ड्स रूस में अपना व्यापार बंद कर रही है। मैकडॉनल्ड्स ने कॉरपोरेट रिस्पांस को आगे बढ़ाते हुए देश में अपना व्यापार खत्म करने का फैसला किया है। बता दें कि पिछले 30 सालों से व्यापार कर रहे मैकडॉनल्ड्स ने यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से पश्चिमी देशों की कई कंपनियों ने देश में व्यापार बंद कर दिया है।मैकडॉनल्ड्स ने अपने बयान में कहा कि कंपनी रूस में अपने पूरे पोर्टफोलियो को किसी स्थानीय व्यापारी को बेचने की कोशिश कर रही है, हालांकि कंपनी ने कहा है कि वो रूस में अपने ट्रेडमार्क बनाए रखना जारी रखेगी। आउटलेट खरीदने वाली कंपनी का नाम और उसके ब्रांड इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी।
जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अस्थायी रूप से अपने रेस्तरां बंद करने के बाद बिक्री की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कंपनी को उम्मीद है कि रूस के पोर्टफोलियो को बेचने के एवज में उसे 1.2 अरब डॉलर से 1.4 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है।
मैकडॉनल्ड्स ने कहा है कि यूक्रेन में उसके रेस्तरां बंद हैं फिर भी वो अपने कर्मचारियों को पूरा वेतन देना जारी रखेगी।गौरतलब है कि मैकडॉनल्ड्स के दुनियाभर के 100 से ज्यादा देशों में 39 हजार से ज्यादा रेस्टोरेंट हैं। हालांकि इनमें से सिर्फ 5 फीसदी रेस्टोरेंट ही कंपनी के पास है, बाकी सभी फ्रेंचाइज की जा चुकी है।#news#update#now#latest#mcdonald#russia#resturant#hotel##mcdonalds #meme #delicious #bhfyp #tiktok #foodstagram #dankmemes #foodphotography #foodblogger #foodlover #pizza #icecream #chicken #toys #burger #covid #mcdonalds #cocacola #burgers #fries #fastfood#trade#ukraine#ukrainwar
Comments
Post a Comment