शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने पर हाई वोल्टेज ड्रामा, दिल्ली पुलिस हुई तैनात
दिल्ली पुलिस सोमवार से शुरू होने वाले शाहीन बाग में चरण-वार विध्वंस-विरोधी अभियान में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) की सहायता करने के लिए पूरी तरह तैयार है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस शाहीन बाग में अवैध निर्माण और कब्जे के खिलाफ एमसीडी की कार्रवाई के तहत अपने बलों को तैनात करेगी।
वहीं, एसडीएमसी सेंट्रल जोन के अध्यक्ष राजपाल सिंह ने बताया कि, "एमसीडी की पूरी टीम शाहीन बाग में सुबह करीब 11 बजे अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने के लिए तैयार है। पुलिस बल विध्वंस अभियान में हमारी सहायता करेगी और हम अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। हमें आश्वासन दिया गया है कि हमारे लिए पुलिस बल मुहैया कराया जाएगा।"
साउथ एमसीडी के एक्शन प्लान के मुताबिक शाहीन बाग के अबू फजल इलाके, कालिंदी कुंज और आसपास के अन्य इलाकों से अवैध कब्जा हटाया जाएगा। पहले एक रिपोर्ट तैयार की गई थी जिसमें एसडीएमसी ने पुलिसकर्मियों को सुबह जसोला, ओखला, कालिंदी कुंज, जैतपुर जैसे क्षेत्रों में विध्वंस विरोधी अभियान चलाने के लिए बल तैनात करने को कहा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहले गुरुवार-शुक्रवार को यह कार्रवाई होनी थी लेकिन पर्याप्त सुरक्षा बल की अनुपलब्धता के कारण इसे रद्द कर दिया गया था।
उन्होंने पहले 28 अप्रैल को जसोला और 29 अप्रैल को ओखला में ड्राइव की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। इससे पहले भी, अधिकारियों को क्षेत्र में ड्राइव करने के लिए बाधाओं का सामना करना पड़ा था। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने कहा था कि सरिता विहार पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों और कर्मियों की अन्य कानून-व्यवस्था या जांच कर्तव्यों में पूर्व-नियुक्ति या व्यस्तता के कारण एसडीएमसी कर्मचारियों की सहायता के लिए पर्याप्त कर्मी प्रदान करना संभव नहीं था।
#news # update # now # today # sahinbagh # bjp # community # aamadmiparty# up # delhi # delhipolice # #shaheenbagh #india #delhi #nrc #godimedia #indiaagainstcaa #jamia #bjp #jamiamilliaislamia #amitshah #narendramodi #kashmir #modi #boycottgodimedia #ravishkumar #sosjnu #covid #nonrc #caa #andhbhakt #congress #nocaa #rahulgandhi #bjpagainstdemocracy #jnu #aligarhmuslimuniversity #rejectcaa #shaheenbaghprotest #indiaagainstcab#shaheenbagh #india #mumbai #coronavirus #delhi #indian #muslim #covid #politics #kashmir #newdelhi #protest #nrc #bihar #modi #narendramodi #bjp #congress #amitshah #rahulgandhi #rss
Comments
Post a Comment