दिल्ली में आज फिर हुआ गर्मी का पर हाई।
राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार सुबह गर्मी रही और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, ”बृहस्पतिवार को आसमान मुख्यत: साफ रहेगा और दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
बुधवार को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस मौसम के लिए सामान्य है। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस साल अब तक का सबसे अधिक तापमान है। मौसम विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे हवा में सापेक्षिक आर्द्रता 56 प्रतिशत दर्ज की गई।
#sunrise #skyback #instaweather #sunlight #sky #clouds #weatherphotography #instacloud #cloudy #cloudporn#supercell #thunderstorm #storm #stormchasing #clouds #cloudporn #instaclouds #tv_clouds #ig_stormclouds #extremeweather
Comments
Post a Comment