JioMart on WhatsApp:अब टेक दिग्गज Meta और जियो ने मिलाया हाथ,व्हाट्सएप पर ऑर्डर कर सकेंगे किराने का सामान
रिलायंस रिटेल के ग्राहक अब WhatsApp पर किराने का सामान ऑर्डर कर सकेंगे.दरअसल, टेक दिग्गज मेटा (Meta) और Jio प्लेटफॉर्म ने पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर JioMart को लॉन्च करने के लिए हाथ मिलाया है. इस संबंध में जारी ज्वाइंट स्टेटमेंट के अनुसार, व्हॉट्सएप पर जियोमार्ट ऑनलाइन खरीदारी करने वालों को जियोमार्ट की किराने की सूची से जोड़ेगा.ग्राहक इस सूची से वस्तुओं को ‘कार्ट’ में डालकर पेमेंट कर सामान खरीद सकते हैं.कस्टमर्स व्हाट्सएप पर JioMart नंबर +917977079770 पर ‘Hi’ भेजकर व्हाट्सएप के जरिए खरीदारी शुरू कर सकते हैं. WhatsApp के ज़रिए दे सकेंगे ऑर्डर रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) की बैठक में ईशा अंबानी ने व्हॉट्सएप का उपयोग करके ऑनलाइन किराना ऑर्डर देने और भुगतान करने पर एक प्रेजेंटेशन दी. मूल रूप से ब्राउज़ करने, कार्ट में आइटम जोड़ने और व्हाट्सएप चैट को छोड़े बिना खरीदारी को पूरा करने के लिए भुगतान करने में सक्षम करेगा. यह पहल भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में तेजी लाने और लोगों व व्यवसायों को नए तरीकों से जुड़ने और देश में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए