Posts

Showing posts from August, 2022

JioMart on WhatsApp:अब टेक दिग्गज Meta और जियो ने मिलाया हाथ,व्हाट्सएप पर ऑर्डर कर सकेंगे किराने का सामान

Image
रिलायंस रिटेल के ग्राहक अब WhatsApp पर किराने का सामान ऑर्डर कर सकेंगे.दरअसल, टेक दिग्गज मेटा (Meta) और Jio प्लेटफॉर्म ने पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर JioMart को लॉन्च करने के लिए हाथ मिलाया है. इस संबंध में जारी ज्वाइंट स्टेटमेंट के अनुसार, व्हॉट्सएप पर जियोमार्ट ऑनलाइन खरीदारी करने वालों को जियोमार्ट की किराने की सूची से जोड़ेगा.ग्राहक इस सूची से वस्तुओं को ‘कार्ट’ में डालकर पेमेंट कर सामान खरीद सकते हैं.कस्टमर्स व्हाट्सएप पर JioMart नंबर +917977079770 पर ‘Hi’ भेजकर व्हाट्सएप के जरिए खरीदारी शुरू कर सकते हैं. WhatsApp के ज़रिए दे सकेंगे ऑर्डर रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) की बैठक में ईशा अंबानी ने व्हॉट्सएप का उपयोग करके ऑनलाइन किराना ऑर्डर देने और भुगतान करने पर एक प्रेजेंटेशन दी. मूल रूप से ब्राउज़ करने, कार्ट में आइटम जोड़ने और व्हाट्सएप चैट को छोड़े बिना खरीदारी को पूरा करने के लिए भुगतान करने में सक्षम करेगा. यह पहल भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में तेजी लाने और लोगों व व्यवसायों को नए तरीकों से जुड़ने और देश में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए

Bullet Rani: 'बुलेट रानी' हुई गाजियाबाद से अरेस्‍ट, लेकिन इस बार हुआ बडा धमाका,जानिए वजह

Image
आज कल आप सभी ने इंस्टा पर प्रसिद्ध एक लड़की 'बुलेट रानी' शिवांगी डबास के नाम से देखी होगी..गाजियाबाद की शिवांगी डबास के यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर्स हैं।शिवांगी अकसर सड़कों पर बुलेट मोटर साइकिल पर खतरनाक स्‍टंट करती हैं। आज ये चर्चा मे इसलिए बनी हुई है क्यों कि 'बुलेट रानी' को बिति रात मधुबन बापूधाम थाना पुलिस ने आरोपी शिवांगी डबास को किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया में बुलेटरानी के नाम से मशहूर है... आरोपी शिवांगी डबास, ने महिला सिपाही से मारपीट, बदसलूकी की थी,साथ ही आप को बता दे की सिपाही की स्कूटी टकराने के बाद की थी मारपीट शिवांगी डबास की महिला कॉन्‍स्‍टेबल से उस वक्त भिड़ंत हो गई जब शिवांगी अपने एक साथी के साथ कार में सवार होकर रॉन्‍ग साइड जा रही थी। एक्सिडेंट के बाद महिला कांस्टेबल और शिवांगी के बीच जोरदार झड़प हुई। आरोप यह भी है कि शिवांगी ने महिला कांस्टेबल के साथ जमकर हाथापाई भी की। मामले की तहरीर महिला कॉन्‍स्‍टेबल ने थाना मधुबन बापूधाम में दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने शिवांगी डबास के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि बाइक पर स्‍टंट करने की वज

JollyLLB3:इस बार साथ दिखेंगे दोनों ‘जॉली’, सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बौछार

Image
जॉली एलएलबी 3 की शुरुआत जल्द आने वाली है....अपको बता दे की  जिसमें अरशद और अक्षय की भिड़ंत देखने को मिल सकती है.... निर्देशक सुभाष कपूर की इस फिल्म में दोनों एक साथ नजर आने वाले हैं और सबसे खास बात कि तीसरे पार्ट में भी जज के रूप में एक्टर सौरभ शुक्ला ही सुनवाई करते नजर आएंगे.... जॉली एलएलबी (Jolly LLB) को बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है....इस फिल्म के अब तक दो पार्ट बन चुके हैं....पहले जॉली एलएलबी में अरशद वारसी दिखे थे तो उसके सीक्वेल यानी जॉली एलएलबी 2 में अक्षय कुमार नजर आए थे...दोनों ही एक्टर्स ने बेहतरीन काम किया था और यही वजह है कि दोनों ही फिल्मों को सिनेमाघरों में दर्शकों ने खूब पसंद किया था....बता दें कि जॉली एलएलबी में अरशद वारसी एक हिट एंड रन का केस लड़ते नजर आए थे, जबकि जॉली एलएलबी 2 में अक्षय कुमार एक फेक एनकाउंटर केस की पैरवी करते दिखे थे...  अब कहा जा रहा है कि ये तीसरी फिल्म भी उसी तरह का कमाल दिखाएगी, जिस तरह बाकी की दो फिल्मों ने दिखाया था. सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा होने लगी है. कुछ लोगों का कहना है कि यह फिल्म जबरदस्त होगी, उन्हें इसका इंतजार रहेगा

क्या भारत में नई महामारी ले रही है जन्म?

Image
कोरोना, ओमिक्रॉन, मंकीपॉक्स और स्वाइन फ्लू के बाद अब एक नया फ्लू चर्चा का विषय बन चुका है, जिसका नाम टोमैटो फ्लू है. अब सवाल यह है कि क्या ये कोई नई बीमारी है, जिसकी शुरुआत भारत में मानी जा रही है. ये सवाल इसलिए क्योंकि 17 अगस्त को लैंसेट जर्नल ने एक आर्टिकल प्रकाशित किया है जिसके मुताबिक भारत में एक नई बीमारी टोमैटो फ्लू सामने आई है. इस बीमारी की चपेट में अब तक 80 से ज्यादा मरीज भी हो चुके हैं. भारत के दक्षिणी राज्य केरल में इसका सबसे ज्यादा प्रकोप देखने को मिला है साथ ही बता दे की बच्चे सबसे पहले इसका शिकार हो रहे हैं...   बच्चों में दिखते हैं ऐसे लक्षण क्या भारत से एक नई महामारी का जन्म हो रहा है और क्या कोरोना वायरस और मंकीपॉक्स के बाद एक और नई बीमारी से हमें सामना करना होगा. इसके लिए सबसे पहले ये समझना होगा कि ये टोमैटो फ्लू क्या है और कहां से आया है. केरल में 5 साल से कम उम्र के बच्चों में ये बीमारी पाई गई है... इस बीमारी में बच्चों को बुखार के साथ लाल चकत्ते यानी Rashes और लाल दाने निकलते हैं जो कुछ-कुछ टमाटर जैसे लगते हैं.  आम तौर पर ये बीमारी ऐसे बच्चों में देखी जा रही है जिन्

किसानों की टोली पहुंची एक बार फिर टिकरी बॉर्डर, दिल्ली पुलिस पर गुस्साए किसान, लगाया जाम

Image
दिल्ली पुलिस ने राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन करने जा रहे किसानों को रोका तो किसानों में भी रोष उत्पन्न हुआ... जिसके चलते किसानों ने दिल्ली रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9 पर जाम लगा दिया....राष्ट्रीय राज मार्ग पर करीब 15 मिनट तक यातायात बाधित रहा....लेकिन उसके बाद पुलिस कर्मचारियों ने समझा-बुझाकर किसानों को एक तरफ कर दिया...जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका... दरअसल बता दे की किसान जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली जा रहे हैं....ऐसे में दिल्ली पुलिस द्वारा जितने भी वाहनों में किसान सवार होकर आ रहे हैं. उन्हें रोकने का काम किया जा रहा है...दिल्ली पुलिस किसानों के किसी भी विकल को दिल्ली में एंटर नहीं करने दे रही...जिस वजह से किसानों में गुस्सा भर गया और किसानों ने दिल्ली रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग पर टिकरी बॉर्डर पर जाम लगा दिया...टिकरी बॉर्डर पर जाम की वजह से वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई उसके बाद में पुलिस के समझाने बुझाने पर यातायात सुचारू किया.. किसानों का साफ तौर पर कहना है कि वह दिल्ली के रकाबगंज गुरुद्वारा और बंगला साहिब गुरुद्वारे में रात बिताकर सुबह के समय जंतर मंतर पर धर

उर्फी जावेद के वो 5 लुक, बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन के सितारों की जुंबा पर!

Image
ड्रेसिंग सेन्स के मामले में उर्फी जावेद का कोई तोड़ नहीं है...इस बात का सबूत उनका सोशल मीडिया अकाउंट है जो उर्फी की बोल्ड और हॉट फोटोज से भरा पड़ा है...एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कभी बोरी तो कभी ब्लेड से बनाकर ऐसी-ऐसी ड्रेसेज पहनी है कि उनका लुक देखकर फैंस भी शॉक्ड हो गए... यहां तक कि उर्फी के लुक के चर्चे बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन के सितारों की जुंबा पर भी है...खास बात है कि रणवीर सिंह ने भी उर्फी के ड्रेसिंग सेन्स की 'कॉफी विद करण' शो में तारीफ की थी...देखिए उर्फी जावेद के वो 5 लुक जिन्हें उन चीजों से तैयार किया गया है कि जिसके बारे में आप कभी सोच भी नहीं सकते हैं..जिसकी ड्रेस के बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा... फैशन की दुनिया में इन दिनों एक नाम हर किसी की जुबां पर है वो नाम है उर्फी जावेद का बिग बॉस ओटीटी मे जब से उर्फी की एंट्री हुई तभी से वो सुर्खियों में हैं... ये बात और है कि बिग बॉस ओटीटी कब का खत्म हो चुका है और उसके बाद बिग बॉस 15 का फिनाले (Bigg Boss 15 Finale) भी जल्द ही होने वाला है... लेकिन बिग बॉस ओटीटी में एंट्री लेने वालीं उर्फी ने अपने स्टाइल से हर किसी

क्या आप भी उल्टे हाथ से लिखते हैं? लिखते है तो जरुर पढ़ें, लेफ्ट हैंडर्स से जुड़ी रोचक बातें ‍

Image
बाएं हाथ से काम करने वाले लोगों यानी लेफ्ट हैंडर्स के लिए 13 अगस्त को इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे मनाया जाता है. दुनिया में ज्यादातर लोग सीधे हाथ से लिखते या काम करते हैं. ऐसे में इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे उल्टे हाथ से काम करने वालों के अनुभव के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है... आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, रतन टाटा, सचिन तेंदुलकर समेत दुनिया भर में कई प्रमुख हस्तियां लेफ्ट हैंडर्स हैं. जानकारी के मुताबिक चार्ली चैपलिन, ओपरा विनफ्रे, मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स और लेडी गागा जैसी कुछ इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज़ का नाम लेफ्ट हैंडर्स की लिस्ट में शुमार है. इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे का इतिहास और महत्व पहली बार इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे साल 1976 में मनाया गया था. इस दिन को सबसे पहले डीन आर कैंपबेल ने मनाया था, जो खुद एक लेफ्ट हैंडर थे और रोजमर्रा के संघर्ष के बारे में लोगों को बताना चाहते थे. वह लेफ्ट-हैंडर्स इंटरनेशनल आईएनसी के संस्थापक थे. #left#viral#hand#rock#music#ink#love#nyc#trendind#2022

आखिर क्यों Emoji का रंग होता है पीला?

Image
आज के इस डिजिटल दौर में अधिकतर लोग फोन पर बात करने से ज्यादा सोशल नेटवर्किंग साइट पर चैटिंग करना पसंद करते हैं. वहीं, फेसबुक, व्हाट्सएप, मैसेंजर व इंस्टाग्राम जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर यूजर्स लिखने से ज्यादा इमोटिकॉन (emoticons) या इमोजी (Emoji) का यूज करते हैं. ऐसा देखा गया है कि यूजर्स अपने इमोशन दूसरों को शब्दों के बजाय इमोजी व इमोटिकॉन के जरिए ज्यादा अच्छे से समझा पाते हैं.इमोजी के जरिए आप खुशी, दुख, एक्साइटमेंट और गुस्से जैसे कई इमोशंस सामने वाले व्यक्ति को जता सकते हैं. हालांकि,  आप दिनभर इन इमोजी का इस्तेमाल करते हों, लेकिन शायद ही आपको ये पता हो कि ये इमोजी येलो (Yellow) कलर के ही क्यों होते हैं. क्या आपने कभी इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश की है? अगर नहीं, तो आइये आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि इमोजी के पीले कलर के होने के पीछे क्या राज है.   जानें, क्यों होता है Emoji का रंग पीला? वैसे तो इमोजी के रंग को लेकर अब तक कोई विशेष रिसर्च नहीं हुई है, लेकिन एक्सपर्ट्स इसके पीले रंग के होने के पीछे कई कारण बताते हैं. कुछ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इमोजी का रंग व्यक्ति के

कन्हैया के दर्शन के लिए मथुरा आ रहें हैं मुख्यमंत्री योगी,देखिए खास कार्यक्रम!

Image
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कन्हैया के दर्शन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मथुरा आ रहे हैं। वे यहां 3 घंटे 40 मिनट रहेंगे। इस दौरान उनके साथ राज्य के दो मंत्री भी मौजूद रहेंगे। जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक, पुलिस व सीएम की सुरक्षा में लगी टीम ने तैयारियां कर ली हैं। सीएम योगी गोरखपुर से विमान से आगरा भी पहुंचेंगे। इसके बाद सीएम का हेलीकॉप्टर आगरा से पवन हंस वृंदावन में उतरेगा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है।   मिनट टू मिनट कार्यक्रम हुआ जारी मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे वृंदावन पवन हंस हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां से दोपहर 01:10 बजे अन्नपूर्णा भवन पहुंचकर श्रद्धालुओं को प्रसाद खिलाएंगे। 2:00 से 03:30 बजे तक मुख्यमंत्री टीएफसी में श्रीकृष्णोत्सव एवं अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण करेंगे। 03:40 बजे पवन हंस हेलीपैड से मथुरा श्रीराम लीला मैदान स्थित हेलीपैड पर 03:55 बजे पहुंचेंगे। इसके बाद शाम 04:00 बजे से 04:30 बजे तक श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे। दो मंत्री भी रहेंगे साथ में मौज

पश्चिम बंगाल का हावड़ा ब्रिज, के इतिहास की कहानी जिस पर जापानियों ने बरसाए थे बम: क्‍या है इतिहास!

Image
पश्चिम बंगाल का हावड़ा ब्रिज जिसे अंग्रेजों ने बनाया था, आपको जानकर हैरानी होगी इस ब्रिज का औपचारिक उद्घाटन अभी तक नहीं हुआ है. इस ब्रिज पर जापानियों ने द्वितीय विश्वयुद्ध के समय बमबारी भी की थी.बता दे की 1936 में इस ब्रिज को बनाने की शुरुआत अंग्रेजों ने की थी. समुद्र पर तैरते हुए इस ब्रिज के बारे में जानिए. जिसने बंगाल के भीषण अकाल से लेकर बमबारी तक देखी.सबसे बडी बात है, की इस ब्रिज का टाटा कंपनी से भी है पुराना रिश्‍ता है..   हावड़ा ब्रिज,का इतिहास लेकिन इस ब्रिज से भारतीयों का रिश्‍ता रहा है. इस ब्रिज को बनाने में भारत की टाटा कंपनी का भी सहयोग रहा था. ब्रिज ऐसे समय में तैयार हुआ था कि उसका आज तक औपचारिक उद्घाटन भी नहीं हुआ है. साल 1936 में इस ब्रिज को बनाने का काम शुरू हुआ था. जबकि, 3 फरवरी 1943 को यानी द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान इस ब्रिज को जनता के लिए खोल दिया.वर्ल्‍ड वॉर के दौरान इस ब्रिज पर जापान ने हमला भी कर दिया. दो पायें पर टिका ये ब्रिज कई माइनों में खास है.  1500 फीट का ब्रिज सिर्फ दो पायों पर टिका है  इस ब्रिज को  बनाने वाले ने इतने खास तरीके से बनाया है कि यह पूरा ब्रि

पाकिस्तान के अब्दुल बासित पीएम मोदी की स्पीच पर हुए फिदा !

Image
पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक अब्दुल बासित ने 15 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी के दिए भाषण की जमकर तारीफ की.... भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित ने कहा कि एक लीडर को इसी तरह की बातें करनी चाहिए. हालांकि, पीएम मोदी की स्पीच में गुलामी की मानसिकता से निजात पाने वाली बात पर भी बासित ने प्रतिक्रिया दी.  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के मौके पर दिल्ली के लाल किले से जोरदार भाषण दिया जो काफी चर्चा में रहा. खास बात है कि पीएम मोदी के इस भाषण की पाकिस्तान में भी जमकर तारीफ की जा रही है. पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक और भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित एक वीडियो में पीएम  मोदी के लाल किले पर दिए भाषण की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. पूर्व राजनयिक अब्दुल बासित ने पीएम मोदी के भाषण की तारीफ करते हुए कहा कि 15 अगस्त के मौके पर भारत में आजादी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया उन्होंने आगे कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अच्छे वक्ता हैं और राजनीतिक रैलियों में उनके भाषण हमेशा जानदार होते हैं पूर्व राजनयिक अब्दुल बासित ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्

MORNING HEADLINES- 10 बड़ी खबरे।

Image
 ISRO का नया रॉकेट SSLV-D1 श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से होगा लॉन्च   गुजरात: आदिवासी बहुल छोटा उदयपुर जिले में आज रैली करेंगे दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल   महाराष्ट्र: नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर युवक से हुई मारपीट   कोरोना: देश में संक्रमण के 18 हजार 738 नए केस आए सामने  पंजाब: भारी बारिश के बाद पठानकोट एयरपोर्ट की तरफ जाने वाली सभी सड़क बह गई रेप के दोषियों को फांसी के कानून के चलते बढ़ रहे दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले: राजस्थान CM गहलोत   ताइवान के समर्थन में अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया-जापान के संयुक्त बयान पर चीन ने जाताई आपत्ति  उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बसपा की प्रमुख मायावती ने जगदीप धनखड़ को दी बधाई नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक आज, तेलंगाना CM केसीआर ने किया बायकॉट  मणिपुर में 5 दिनों के लिए मोबाइल इंटरनेट बंद किया गया  बिहार: सरकार के खिलाफ आज महागठबंधन प्रतिरोध मार्च निकालेगा   राकेश झुनझुनवाला की अकासा एयरलाइंस की पहली फ्लाइट आज उड़ान भरेगी   अग्निपथ योजना के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा आज राष्ट्रव्यापी अभियान की करेगे शुरूआत   अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन क

National Pension System:नेशनल पेंशन लेने वालों के लिए सुनहरा मौका|

Image
अगर आपने अपने सुरक्षित भविष्य के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) की कोई सरकारी स्कीम ले रखी है या लेने वाले हैं तो अब आप फायदे में रहने वाले हैं. दरअसल पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने अब NPS में गारंटीशुदा पेंशन कार्यक्रम पेश करने जा रहा है. माना जा रहा है कि यह स्कीम 30 सितंबर से शुरू हो सकती है. इसका फायदा देश के करोड़ों लोगों को होगा और नेशनल पेंशन में आवेदन करने वालों की संख्या में भी उछाल आएगा. '30 सितंबर से शुरू हो सकती है नई पेंशन स्कीम ' PFRDA के अध्यक्ष सुप्रतिम बंद्योपाध्याय ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, 'नेशनल पेंशन सिस्टम में अब न्यूनतम सुनिश्चित रिटर्न योजना पर काम चल रहा है. यानी एक आकर्षक धनराशि निवेशकों को हर हाल में मिलना की संभावना है कि हम इसे 30 सितंबर से शुरू कर सकते हैं.' 'निवेशकों को सुरक्षित रिटर्न देने की कोशिश' साथ ही बंद्योपाध्याय ने कहा, 'पिछले 13 साल में नेशनल पेंशन सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए काफी काम किया है. इस दौरान हमने 10.27

राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस सांसद हिरासत मे।

Image
कांग्रेस महंगाई , जीएसटी और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ शुक्रवार को सुबह से सड़क से संसद तक प्रदर्शन कर रही है सरकार, अपको बता दे  इस बीच , राहुल गांधी समेत कई सांसदों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया..दरअसल , राहुल संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाल रहे थे , लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया... उधर , प्रियंका भी कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गई हैं।द्सरी ओैर   प्रदर्शन को देखते हुए अकबर रोड पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस ने तीन लेयर में जवानों को तैनात किया है। किसी भी कार्यकर्ता अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। इस बीच , केंद्र के खिलाफ विरोध जताने के लिए सोनिया , राहुल समेत कांग्रेस के सभी सांसद सदन में काले कपड़े पहनकर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की।  राहुल ने कहा - 8 साल में सब बर्बाद हो गया इससे पहले , सुबह राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा , ' क्या आप तानाशाही का मजा ले रहे हैं , यहां रोज लोकतंत्र की हत्या हो रही है। इस