पाकिस्तान के अब्दुल बासित पीएम मोदी की स्पीच पर हुए फिदा !

पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक अब्दुल बासित ने 15 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी के दिए भाषण की जमकर तारीफ की.... भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित ने कहा कि एक लीडर को इसी तरह की बातें करनी चाहिए. हालांकि, पीएम मोदी की स्पीच में गुलामी की मानसिकता से निजात पाने वाली बात पर भी बासित ने प्रतिक्रिया दी. 


देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के मौके पर दिल्ली के लाल किले से जोरदार भाषण दिया जो काफी चर्चा में रहा. खास बात है कि पीएम मोदी के इस भाषण की पाकिस्तान में भी जमकर तारीफ की जा रही है. पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक और भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित एक वीडियो में पीएम  मोदी के लाल किले पर दिए भाषण की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.


पूर्व राजनयिक अब्दुल बासित ने पीएम मोदी के भाषण की तारीफ करते हुए कहा कि 15 अगस्त के मौके पर भारत में आजादी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया उन्होंने आगे कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अच्छे वक्ता हैं और राजनीतिक रैलियों में उनके भाषण हमेशा जानदार होते हैं पूर्व राजनयिक अब्दुल बासित ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में एक प्रभाव के साथ जनता को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.पीएम मोदी ने हमेशा की तरह नई बातें कीं..


भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भाषण में भी हमेशा की तरह देश के लोगों के लिए नई बातें कीं और कहा कि अगले 25 सालों में भारत को डेवलपिंग से डेवलप्ड देश बनाना है.... पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार और महिला सशक्तीकरण की भी बात की पूर्व राजनयिक ने कहा कि लाल किले पर पीएम मोदी ने भाषण के दौरान जिस तरह की बातें कीं, एक लीडर को ऐसी ही बात करनी चाहिए....

 #dailynews#latestnews#trendingnews#pmmodi#pmo#news#newspoints#womenempowerment

Comments

Popular posts from this blog

Shradh: पितृ पक्ष में ना करे ये अशुभ काम!

दिल्ली में इस साल फिर बडे डेंगू के मामले ,जून में टूटा रिकार्ड

पश्चिम बंगाल का हावड़ा ब्रिज, के इतिहास की कहानी जिस पर जापानियों ने बरसाए थे बम: क्‍या है इतिहास!