दिल्ली में इस साल फिर बडे डेंगू के मामले ,जून में टूटा रिकार्ड

राजधानी दिल्ली में जहां कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है वहीं, डेंगू का प्रकोप भी जारी है। दिल्ली नगर निगम की ओर से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में डेंगू के 189 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा डेंगू केस जून में करीब 32 डेंगू के मामले दर्ज किए गए। विभाग की ओर से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी के भीतर जनवरी में डेंगू के 23 मामले, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30, जून में 32 और जुलाई में 26 मामले दर्ज किए गए। 

डेंगू के 189 मामले दर्ज 

जानकारी के मुताबिक 20 अगस्त तक डेंगू के 189 मामले दर्ज किए गए थे जबकि 13 अगस्त को डेंगू के मरीजों की संख्या 178 थी। हालांकि राहत की बात यह है कि इस साल डेंगू के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। रिपोर्ट में बताया गया कि साल 2017 में दिल्ली में 1 जनवरी से 20 अगस्त की अवधि के दौरान 435 डेंगू के मामले दर्ज किए गए थे। वहीं, साल 2021 में 1 जनवरी से 20 अगस्त के बीच 682 डेंगू के मामले दर्ज गए थे। हालांकि 2020 में मामलों की संख्या 51, 2019 में 75 और 2018 में 78 डेंगू के मामले दर्ज किए गए थे। 


डेंगू के अगस्त में मिले 20 मामले

मानसून की वर्षा के बाद मच्छर बीमारियों का लगातार प्रकोप बढ़ रहा है। इसी कड़ी में बीते एक सप्ताह में डेंगू के 11 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। निगम की रिपोर्ट के अनुसार मलेरिया के भी एक मरीज की पुष्टि बीते एक सप्ताह में हुई है। जिससे इस वर्ष मलेरिया के मरीजों की कुल संख्या 40 हो गई है। राहत की बात है चिकनगुनिया का कोई मरीज बीते एक सप्ताह में सामने नहीं आया है। चिकनगुनिया के कुल मरीजों की संख्या इस वर्ष अब तक 13 हो चुकी है। राहत की बात यह भी है कि इस वर्ष मच्छरजनित बीमारियों से किसी की जान नहीं गई है।


#dengue#mosquito#malaria#chikungunya#zika#covid#mosquitos#mosquitobites#covid19#mansoon#helathlifestyle


Comments

Popular posts from this blog

Shradh: पितृ पक्ष में ना करे ये अशुभ काम!

पश्चिम बंगाल का हावड़ा ब्रिज, के इतिहास की कहानी जिस पर जापानियों ने बरसाए थे बम: क्‍या है इतिहास!