कन्हैया के दर्शन के लिए मथुरा आ रहें हैं मुख्यमंत्री योगी,देखिए खास कार्यक्रम!

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कन्हैया के दर्शन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मथुरा आ रहे हैं। वे यहां 3 घंटे 40 मिनट रहेंगे। इस दौरान उनके साथ राज्य के दो मंत्री भी मौजूद रहेंगे। जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक, पुलिस व सीएम की सुरक्षा में लगी टीम ने तैयारियां कर ली हैं। सीएम योगी गोरखपुर से विमान से आगरा भी पहुंचेंगे। इसके बाद सीएम का हेलीकॉप्टर आगरा से पवन हंस वृंदावन में उतरेगा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है।
 

मिनट टू मिनट कार्यक्रम हुआ जारी

मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे वृंदावन पवन हंस हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां से दोपहर 01:10 बजे अन्नपूर्णा भवन पहुंचकर श्रद्धालुओं को प्रसाद खिलाएंगे। 2:00 से 03:30 बजे तक मुख्यमंत्री टीएफसी में श्रीकृष्णोत्सव एवं अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण करेंगे। 03:40 बजे पवन हंस हेलीपैड से मथुरा श्रीराम लीला मैदान स्थित हेलीपैड पर 03:55 बजे पहुंचेंगे। इसके बाद शाम 04:00 बजे से 04:30 बजे तक श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे।


दो मंत्री भी रहेंगे साथ में मौजूद  

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गन्ना विकास और चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, पर्यटन और सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह मौजूद रहेंगे। गौरतलब है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले कई वर्षों से श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर जन्माष्टमी के दौरान दर्शन के लिए आ रहे हैं।

आलू पकौड़ी का झोल और मालपुआ चखेंगे ब्रजवासी


वृंदावन के अन्नपूर्णां भोजनालय के उद्घाटन पर ब्रजवासी लजीज व्यंजनों का स्वाद लेंगे, वहीं साधु संतों के लिए फलाहार तैयार किया जाएगा। 19 अगस्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर अन्नपूर्णां भोजनालय का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्घाटन करेंगे। टूरिस्ट फेसिलिटी सेंटर में लगभग सवा सौ संतों के साथ भोजन करने के बाद श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ भी करेंगे। इससे पहले उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद के अधिकारियों ने भोजनालय का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को आयोजित समारोह में चुनिंदा लोगों के साथ कुछ ब्रजवासियों को भी भोजन के लिए बुलाया गया है। जिन्हें मुख्यमंत्री अपने हाथों से भोजन परोसेंगे।

#krishna#up#cmyogyi#news#viral#update#janmasthmi#laddugopal2022##radheradhe #janmashtamispecial #kanha #india #radha #harekrishna #sprititual#dahihandi#lordkrishna

Comments

Popular posts from this blog

Shradh: पितृ पक्ष में ना करे ये अशुभ काम!

दिल्ली में इस साल फिर बडे डेंगू के मामले ,जून में टूटा रिकार्ड

पश्चिम बंगाल का हावड़ा ब्रिज, के इतिहास की कहानी जिस पर जापानियों ने बरसाए थे बम: क्‍या है इतिहास!