क्या आप भी उल्टे हाथ से लिखते हैं? लिखते है तो जरुर पढ़ें, लेफ्ट हैंडर्स से जुड़ी रोचक बातें ‍

बाएं हाथ से काम करने वाले लोगों यानी लेफ्ट हैंडर्स के लिए 13 अगस्त को इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे मनाया जाता है. दुनिया में ज्यादातर लोग सीधे हाथ से लिखते या काम करते हैं. ऐसे में इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे उल्टे हाथ से काम करने वालों के अनुभव के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है...


आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, रतन टाटा, सचिन तेंदुलकर समेत दुनिया भर में कई प्रमुख हस्तियां लेफ्ट हैंडर्स हैं. जानकारी के मुताबिक चार्ली चैपलिन, ओपरा विनफ्रे, मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स और लेडी गागा जैसी कुछ इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज़ का नाम लेफ्ट हैंडर्स की लिस्ट में शुमार है.


इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे का इतिहास और महत्व

पहली बार इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे साल 1976 में मनाया गया था. इस दिन को सबसे पहले डीन आर कैंपबेल ने मनाया था, जो खुद एक लेफ्ट हैंडर थे और रोजमर्रा के संघर्ष के बारे में लोगों को बताना चाहते थे. वह लेफ्ट-हैंडर्स इंटरनेशनल आईएनसी के संस्थापक थे.

#left#viral#hand#rock#music#ink#love#nyc#trendind#2022

Comments

Popular posts from this blog

Shradh: पितृ पक्ष में ना करे ये अशुभ काम!

दिल्ली में इस साल फिर बडे डेंगू के मामले ,जून में टूटा रिकार्ड

पश्चिम बंगाल का हावड़ा ब्रिज, के इतिहास की कहानी जिस पर जापानियों ने बरसाए थे बम: क्‍या है इतिहास!