Bullet Rani: 'बुलेट रानी' हुई गाजियाबाद से अरेस्‍ट, लेकिन इस बार हुआ बडा धमाका,जानिए वजह

आज कल आप सभी ने इंस्टा पर प्रसिद्ध एक लड़की 'बुलेट रानी' शिवांगी डबास के नाम से देखी होगी..गाजियाबाद की शिवांगी डबास के यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर्स हैं।शिवांगी अकसर सड़कों पर बुलेट मोटर साइकिल पर खतरनाक स्‍टंट करती हैं। आज ये चर्चा मे इसलिए बनी हुई है क्यों कि 'बुलेट रानी' को बिति रात मधुबन बापूधाम थाना पुलिस ने आरोपी शिवांगी डबास को किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया में बुलेटरानी के नाम से मशहूर है...

आरोपी शिवांगी डबास, ने महिला सिपाही से मारपीट, बदसलूकी की थी,साथ ही आप को बता दे की सिपाही की स्कूटी टकराने के बाद की थी मारपीट शिवांगी डबास की महिला कॉन्‍स्‍टेबल से उस वक्त भिड़ंत हो गई जब शिवांगी अपने एक साथी के साथ कार में सवार होकर रॉन्‍ग साइड जा रही थी। एक्सिडेंट के बाद महिला कांस्टेबल और शिवांगी के बीच जोरदार झड़प हुई। आरोप यह भी है कि शिवांगी ने महिला कांस्टेबल के साथ जमकर हाथापाई भी की।

मामले की तहरीर महिला कॉन्‍स्‍टेबल ने थाना मधुबन बापूधाम में दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने शिवांगी डबास के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि बाइक पर स्‍टंट करने की वजह से शिवांगी का अब तक हजारों रुपयों का चालान हो चुका है।सबसे बडी बात है की गाजियाबाद में रहने वाली शिवांगी डबास बुलेट रानी लाम से मशहूर है।

घटना के समय शिवांगी डबास अपने एक साथी के साथ कार से रॉन्‍ग साइड जा रही थीं तभी किसी ने घटना के बाद हुई बहस का किसी ने वीडियो भी बना लिया गया। मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के थाना अध्यक्ष मुनेश कुमार ने बताया कि महिला कांस्टेबल की तरफ से एक तहरीर दी गई है।जिसके आधार पर शिवांगी डबास पर कई आरोप भी लगाए गए हैं। इनके आधार पर शिवांगी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा मारपीट और यातायात नियमों का उल्लंघन किए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

#ShivangidabasArrested#shivangidabasstunt#ghaziyabadshivangidabastoday#shivangidabaslivevideo#bulletrani#gaziyabadpolice#up#latestnews#newstoday#shivangidabasviralvideo#wrongside...


Comments

Popular posts from this blog

Shradh: पितृ पक्ष में ना करे ये अशुभ काम!

दिल्ली में इस साल फिर बडे डेंगू के मामले ,जून में टूटा रिकार्ड

पश्चिम बंगाल का हावड़ा ब्रिज, के इतिहास की कहानी जिस पर जापानियों ने बरसाए थे बम: क्‍या है इतिहास!