Posts

Showing posts from April, 2022

जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के 2 और आरोपी गिरफ्तार।

Image
16 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन शोभा यात्रा के दौरान दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है.पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये दोनों शख्स रिश्ते में भाई हैं और इनका सीधा तालुक मुख्य आरोपी अंसार से था गिरफ्तार इन आरोपियों के नाम जफर और बाबुद्दीन है. इन दोनों पर हिंसा वाले दिन शोभा यात्रा में शामिल लोगों पर कांच की बोतलों से हमला करने का आरोप है साथ ही ये तलवार भी लहराते दिखाई दिए थे. पुलिस के मुताबिक, हिंसा में इन दोनों का काफी रोल था. दोनों भाइयों की अंसार से अच्छी जान पहचान थी और लगातार संपर्क में रहते थे. पुलिस इन दोनों आरोपियों से बेहद गंभीरता से पूछताछ करने में जुटी है. वहीं, इस पूरे हिंसा मामले में पुलिस ने अह 28 बालिग को गिरफ्तार किया है तो वहीं 3 नाबालिग को भी बाल सुधार गृह भेज चुका है. वहीं, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के पास इन 28 बालिग में से अंसार समेत 9 आरोपी हैं जिनसे वो पूछताछ कर और अन्य आरोपियों का पता लगाने में जुटी है. हनुमान जंयती के मौके पर हुई थी हिंसा जहांगीरपुर

दिल्लीवासियों को नहीं मिलेगी अभी कड़कड़ाती धूप से राहत, विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी

Image
दिल्लीवासियों को नही मिलेगी अभी चिलचिलाती धूप से राहत, भारतीय मौसम विभाग ने राजधानी में इस सप्ताह सामान्य तापमान 25 से 30 अप्रैल के बीच व अधिकतम तापमान 41 से 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान जताया हैं। इस बीच विभाग ने मौसम को लेकर 28 से 30 अप्रैल के येलो अलर्ट जारी किया है।  बता दे अपको की इन तीन दिनों के दौरान लू चलेगी और तेज धूप रहेगी, दिनभर मौसम साफ रहेगा।आपको बता दें राजधानी दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वर्ष 2021 और 2020 में 24 अप्रैल के दिन यह क्रमश: 33.6 डिग्री और 35.6 डिग्री सेल्सियस रहा था। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के नहीं आने और बारिश नहीं होने से इस बार अप्रैल के माह में तापमान अधिक रहेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे, वहीं कहीं-कहीं धूलभरी आंधी और गरज-चमक के साथ मामूली बूंदाबादी भी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले कुछ सालों में 26 से 30 अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री स

पीएम ने प्रदेश के लोगों को 108 जन औषधि केंद्र समर्पित किए

Image
पल्ली रैली के दौरान प्रधानमंत्री के हाथों जम्मू-कश्मीर के नागरिकों को स्वास्थ्य क्षेत्र में भी नई सौगात मिली। पीएम ने प्रदेश के लोगों को 108 जन औषधि केंद्र समर्पित किए। ये केंद्र सरकारी अस्पतालों और निजी केंद्रों में खोले जाएंगे। इनका उद्देश्य मरीजों को किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध करवाकर उनके खर्चे को कम करना है। 500 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट का लोकार्पण इसके अलावा पीएम मोदी ने काजीगुंड-बनिहाल टनल (8.45 किलोमीटर) का उद्घाटन किया। इसकी लागत 2027 करोड़ रुपये है। जम्मू-कश्मीर में 108 जन औषधि केंद्रों का लोकार्पण किया।   #breaking#news#now#update#jammukashmir#pmmodi#rally#solarpowerplant#370#pallirally#jammukashmirmission#pmo#narendermodi#mannkibaat#delhi#govthospital##modified #modinha #modifiye #modifikasi #empreendedorismodigital #comodidad #modi #bodymodification #narendramodi #gamismodis #hijabmodis #modifiedcars #modifiedsociety #ultimodia #bajumodis #amodireito #modification #modis #batikmodis #modifikasimotor #duomodimilano #modifikasimobil

जम्मू-कश्मीर को 20 हजार करोड़ की सौगात

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू में आज पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर में लगभग 20,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।  20 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम मोदी ने दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखी। रतले जल विद्युत परियोजना (850 मेगावाट) का उद्घाटन किया। साथ ही क्वार जल विद्युत परियोजना (540 मेगावाट) का शिलान्यास किया। #narendramodi #india #bjp #modi #amitshah #rahulgandhi #yogiadityanath #hindu #congress #indian #delhi #rss #namo #politics #instagram #hinduism #covid #mumbai #indianpolitics #indianarmy #news #bhfyp #bjpindia #hindutva #memes #bharat #love #hindustan #pmmodi #lockdown#sanatandharma #maharashtra #coronavirus #upsc #yogi #primeminister #godimedia #jaishreeram #jaihind #gujarat #modiji #corona #up #follow #bollywood #instagood #rammandir #mahadev #uttarpradesh #bajrangdal #bjpmaharashtra #ram #kattarhindu #election #indiafirst #bhagwa #meme #trending #narendramod

अलवर: 300 साल पुराने मंदिर को तोड़ने का फैसला? किसने लिया?

Image
अलवर में 300 साल पुराना मंदिर किसके आदेश पर तोड़ा गया ? क्या ये फैसला राजगढ़ नगरपालिका का था, या फिर जिला प्रशासन ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है? दोनों ही संस्थाएं इसका जवाब न में दे रही है. राजस्थान में चुनाव से पहले मंदिर पर चले बुलडोजर की इस घटना से राज्य का सियासी तापमान गरमा गया है.  राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव है. इस चुनाव से पहले अलवर में 300 साल पुराने मंदिर को तोड़े जाने को लेकर राज्य की राजनीति में तूफान खड़ा हो चुका है. बीजेपी इस मंदिर को तोड़े जाने पर आग बबूला है, और बीजेपी पर हिन्दुओं की भावनाओं को कुचलने का आरोप लगाया है. जबकि कांग्रेस का आरोप है कि अलवर में मंदिर तोड़ने का फैसला उस नगरपालिका ने लिया है जहां बीजेपी प्रचंड बहुमत में हैं. अलवर के जिस राजगढ़ शहर में 300 साल पुराना मंदिर तोड़ा गया है वहां की नगर पालिका में 34 सदस्य बीजेपी के हैं और एक सदस्य कांग्रेस का है. अलवर में मंदिर टूटने की कहानी समझने और कांग्रेस बीजेपी के आरोपों में कितना दम है.. #news#update#now#upgovt#rajsthan#madhavankur#temple#delhigovt#upelection#rajsthanelectio

दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा के दौरान हंगामा, उपद्रवी का तांडव

Image
दिल्ली पुलिस का कहना है कि जहांगीरपुरी में शोभायात्रा दौरान हंगामा हुआ है. शोभायात्रा में चल रहे लोगों के ऊपर पत्थरबाजी और छुटपुट आगजनी की बात सामने आई है. पुलिस के मुताबिक हमारे सभी आला अधिकारी मौके पर है. स्थिति अंडर कंट्रोल है. पुलिस ने कहा है कि अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर के मुताबिक हालात अभी नियंत्रण में हैं, हालात बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने ये भी कहा है कि दिल्ली के बाकी इलाकों में भी सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा. पुलिस ने बयान में बताया है कि इस बवाल के दौरान कई पुलिसकर्मियों को चोट आयी हैं. पुलिस के मुताबिक शाम लगभग 5-5:30 बजे ये घटना हुई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक कुशल सिनेमा के पास ये पथराव हुआ है.  #hanumanjayanti#kejriwal#news#update#now#upgovt#delhincr#delhipolice#pathrav#delhi#jhangirpuri#rathyatra#hindumuslim#protest#war

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव के दौरान शोभा यात्रा पर पथराव, पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल

जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा निकालते समय दो पक्षों के बीच हंगामा हुआ है। इस दौरान पथराव भी हुआ। घटना में पुलिसकर्मियों समेत कई लोगों के घायल होने की सूचना है।दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा निकालते समय दो पक्षों के बीच हंगामा हुआ है। इस दौरान भारी पथराव भी किया गया। घटना में पुलिसकर्मियों समेत कई लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को जहांगीरपुरी से बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। उपद्रवियों की पहचान करने के लिए पुलिस इलाके के सीसीटीवी भी खंगाल रही है #breakingnews#jhangirpuri#news#update#now#delhincr#up#shobhayatra#hanumanjyanti#delhipolice

अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर चढ़कर युवती की मौत

Image
पंजाब की रहने वाली युवती गुरुवार को अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर चढ़कर आत्महत्या करने पहुंची तो सीआईएसएफ जवानों में हड़कंप मच गया। युवती ने 50 फीट ऊपर से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई।अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार सुबह एक युवती प्लेटफार्म नंबर 2 पर चढ़ गई। युवती को मेट्रो स्टेशन के ऊपर चढ़ा देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। सीआईएसएफ कर्मी ने तुरंत वायरलस पर अलर्ट जारी किया। इसी बीच युवती ने 50 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा दी। जहां पर युवती ने छलांग लगाई वहां नीचे सीआईएसएफ ने कंबल की मदद से युवती को बचाने का प्रयास किया। इतनी ऊंचाई से गिरी युवती बुरी तरह से घायल हो चुकी थी, उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ देर चले इलाज के बाद युवती ने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली युवती का नाम दीया था, जो दिल्ली में रहकर नौकरी कर रही थी। कुछ दिन पहले ही उसकी नौकरी गई थी, तभी से वह आहत थी। पुलिस के अनुसार युवती आत्महत्या के प्रयास से गुरुवार को अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के ऊपर पहुंच गई, जहां उसने छलांग लगा दी थी। युवती ने जहां से छलांग लगाई वह करीब 50 फ

पाकिस्तान में लगे 'चौकीदार चोर है' के नारे, इमरान के समर्थक सड़क पर उतरे

Image
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लाल हवेली पर प्रदर्शन के दौरान 'चौकीदार चोर है' के नारे सुनाई दिए। वहीं लोगों ने अमेरिका के समर्थन वाली सरकार का भी विरोध किया। इस दौरान लोग हाथों में 'इम्पोर्टेड सरकार मंजूर नहीं' की तख्तियां लिए नजर आए। पाकिस्तान में सियासी संकट जारी है। एक तरफ आज नए प्रधानमंत्री का एलान होना है, तो दूसरी तरफ इमरान खान के हजारों समर्थक सड़क पर उतर आए हैं। इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, पेशावर, मुल्तान जैसे शहरों में जबरदस्त प्रदर्शन चल रहा है। नई सरकार के विरोध में लोग नारेबाजी कर रहे हैं। इस दौरान भीड़ से 'चौकीदार चोर है' के नारे भी सुनाई दिए।दरअसल, यह प्रदर्शन तब हो रहा है, जब इमरान खान संसद में अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद सत्ता से बाहर हो चुके हैं और नए प्रधानमंत्री के रूप में शहबाज शरीफ के नाम पर अंतिम मुहर लगनी है। इसके लिए आज दोपहर दो बजे नेशनल असेंबली का सत्र भी बुलाया गया है।  सेना के विरोध में हुई नारेबाजी  खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान में 'चौकीदार चोर है' के नारे सेना के विरोध में लगे। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सेना को

यूूएनएचआरसी से रूस के निलंबन पर आज मतदान, नई पाबंदियों के बाद लगातार बमबारी

Image
राजधानी कीव के उपनगर बूचा शहर से रूसी सेना के लौटने के बाद का मंजर यूक्रेनी गृहमंत्री डेनिस मोनास्तिर्स्की ने पत्रकारों को दिखाया। इनमें एक शख्स हाथ प्रार्थना के लिए उठाए हुए है, एक की खोपड़ी के बाएं तरफ गोली का छेद था। एक बच्चे का पैर जले हुए शवों के ढेर में दिखा। एक युवक का खून से लथपथ शव दिखा।रूस-यूक्रेन युद्ध के 42वें दिन बुधवार को रूसी तोपखाने ने यूक्रेनी शहर मैरियूपोल और खारकीव को तबाह कर दिया। यह कार्रवाई पश्चिमी देशों द्वारा मॉस्को के खिलाफ कीव और बूचा में किए गए रूसी सेना के युद्ध अपराध की प्रतिक्रिया में लगाए गए और अधिक प्रतिबंधों के जवाब में की गई। इधर, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से रूस के निलंबन को लेकर आज यानी गुरुवार को मतदान होना है। रूस के निलंबन का यह प्रस्ताव अमेरिका की ओर से रखा गया है। मैरियूपोल का दक्षिणी बंदरगाह 24 फरवरी को शुरू हुए हमले के शुरुआती दिनों से ही लगातार बमबारी की चपेट में है। यहां भोजन, पानी और बिजली के बिना हजारों नागरिक अब भी फंसे हुए हैं। ब्रिटेन के सैन्य खुफिया विभाग ने बुधवार को कहा कि शहर में मानवीय हालात लगातार बिगड़ते जा रहे

चीन में कोरोना का कोहराम: संक्रमित मरीजों का टूटा रिकॉर्ड

Image
नमस्कार मे आपके साथ कनकश्री आज मे अपको चीन के हालत के बारे मे रूबरू करते हैं। शंघाई में  एक दिन में रिकॉर्ड 8 हजार 581 केस दर्ज किए गए हैं। देश के कई प्रांतों में बेहद ही खतरनाक ओमिक्रोन वेरिएंट फैल गया है, जिससे लोगों के बीच एक बार दहशत का माहौल है। चीन में आए दिन कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। यहां 27 से अधिक  प्रांत कोरोना महामारी की चपेट में आ गए हैं। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार 412 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जो करीब दो साल पहले पहली लहर के चरम के बाद से सबसे अधिक है। शंघाई में एक दिन में रिकॉर्ड 8 हजार 581 केस दर्ज किए गए हैं। देश के कई प्रांतों में बेहद ही खतरनाक ओमिक्रोन वेरिएंट फैल गया है, जिससे लोगों के बीच एक बार दहशत का माहौल है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि चीनी प्रशासन ने देश की वीत्तिय राजधानी शंघाई में लॉकडाउन लगा दिया गया है। इतना ही नहीं यहां दो करोड़ से ज्यादा नागरिकों की कोरोना जांच के लिए सख्त पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। बता दें कि शहर में 28 मार्च को दो चरणों के लॉकडाउन की शुरुआत हुई थी। इस दौरान लोगों को घर में रहने के लिए कहा ज

श्रीलंका में गहराया अधिक आर्थिक संकट; विपक्ष ने PM मोदी से लगाई मदद की गुहार

Image
श्रीलंका में आर्थिक संकट शुरू होने के बाद ही मदद का सिलसिला जारी रखा है. भारत ने तेल, अनाज और दवाओं के रूप में श्रीलंका को मदद पहुंचाई है...  श्रीलंका हालिया दिनों शदीद माली बोहरान से गुज़र रहा है, जिसकी वजह से वहां की अमाव में काफी गुस्सा है. इसी बीच  श्रीलंका में विपक्ष के नेता सजिथ प्रेमदासा ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में सजिथ प्रेमदासा ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा है- मेहरबानी करके जितना ज्यादा मुमकिन हो, उतनी मदद की कोशिश करिए. ये हमारी मातृभूमि है. हमें अपनी मातृभूमि को बचाने की जरूरत है.ये बात काबिले जिक्र है कि श्रीलंका में आर्थिक संकट शुरू होने के बाद ही मदद का सिलसिला जारी रखा है. भारत ने तेल, अनाज और दवाओं के रूप में श्रीलंका को मदद पहुंचाई है. इसके भारत ने श्रीलंका को कर्ज  दिए हैं. इसके बावजूद भी वहां हासाल में कोई सुधार नहीं नज़र आ रहा है.गौरतलब है कि आर्थिक संकट से गुज़र रहे श्रीलंका में इस समय राजनीतिक अस्थिरता का भी दौर चल रहा है. वहां पीएम के अलावा पूरी काबीना ने इस्तीफा सौंप

चैत्र नवरात्र के दौरान भक्त इन कामों से बचें,वरना आजमा कर देखें।

Image
2 अप्रैल से शुरू हुई नवरात्रि 11 अप्रैल को खत्म होगी। चैत्र नवरात्र के दौरान भक्त कड़े नियमों का पालन करते हुए उपवास रखते हैं। कई लोग फलाहार उपवास रखते हैं तो कुछ निर्जला व्रत भी रखते हैं। इ स साल के शुभ नवरात्रि   इस साल नवरात्रि पर कुछ ऐसे शुभ संयोग भी बन रहे हैं, जो आपकी जिंदगी को संवार सकते हैं। लेकिन बहुत से लोग पावन नवरात्रि में कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जिससे उन्हें पूरे जीवन भी पछताना पड़ता है। आप अपने जीवन को संवार कर जिंदगी भर सुख स्मृद्धि‍ पा सकते हैं। चैत्र नवरात्र में भूल कर भी न करें ये गलतियां - नवरात्रि का व्रत रखने वालों को न ही बाल कटवाने चाहिए और न ही शेविंग करवानी चाहिए। - हालांकि इस दौरान बच्चों का मुंडन करवाना शुभ होता है। - यदि अपने घर में कलश की स्‍थापना करते हैं और अखंड ज्योति जला रहे हैं तो इस समय घर को खाली छोड़कर कहीं भी न जाएं। - नवरात्रि में नॉन वेज, प्याज, लहसुन आदि का प्रयोग भूलकर भी ना करें। - नवरात्रि व्रत के समय दिन में सोने, तम्बाकू चबाने और काम, क्रोध जैसी क्रियाओं से भी बचना चाहिए। - इन नौ दिनों तक नाखून नहीं काटने चाहिए। - नौ दिन का व्रत र

दिल्ली:DDMA की बैठक में बड़ा फैसला, पुरी तरह अनलॉक हुई राजधानी,मास्क पर जुर्माना भी हटा

Image
अब तक, दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाता था. पिछले साल नवंबर में, जब शहर में मामलों में बढ़ोतरी देखी गई, तो इसे बढ़ाकर 2,000 कर दिया गया था. बीते फरवरी महीने में दिल्‍ली में नाईट कर्फ्यू सहित कोविड-19 संबंधी सभी पाबंदियां हटादी गई थी.साथ ही अब दिल्ली में लोगो को राहत दी गई है।अब दिल्ली में मास्क अनिवार्य नहीं हैं।लेकिन सार्वजनिक जगहों पर अभी भी मास्क जरूरी हैं। साथ ही साथ कोरोना केस में गिरावट देखी जा रही हैं।   कोरोना केस में गिरावट राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों में Covid-19 के मामलों में काफी कमी आई है, जिसके बाद कोविड नियमों में ढील देने का निर्णय लिया गया. राजधानी में गुरुवार को कोरोना के 113 नए मामले मिले और संक्रमण दर 0.49 फीसदी रही. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण दर 0.49 पर्सेंट रही है. महाराष्ट्र सरकार ने भी कोविड प्रतिबंधों को वापस लिया महाराष्ट्र सरकार ने सभी कोविड प्रतिबंधों को वापस लेने का आदेश जारी कर दिया है. मुंबई पुलिस आज से मास्क न पहनने वालों पर जुर्माना नहीं (Mask Not Mandatory) लगाएगी. महाराष्ट्र सरकार क