जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के 2 और आरोपी गिरफ्तार।
16 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन शोभा यात्रा के दौरान दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है.पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये दोनों शख्स रिश्ते में भाई हैं और इनका सीधा तालुक मुख्य आरोपी अंसार से था गिरफ्तार इन आरोपियों के नाम जफर और बाबुद्दीन है. इन दोनों पर हिंसा वाले दिन शोभा यात्रा में शामिल लोगों पर कांच की बोतलों से हमला करने का आरोप है साथ ही ये तलवार भी लहराते दिखाई दिए थे. पुलिस के मुताबिक, हिंसा में इन दोनों का काफी रोल था. दोनों भाइयों की अंसार से अच्छी जान पहचान थी और लगातार संपर्क में रहते थे. पुलिस इन दोनों आरोपियों से बेहद गंभीरता से पूछताछ करने में जुटी है. वहीं, इस पूरे हिंसा मामले में पुलिस ने अह 28 बालिग को गिरफ्तार किया है तो वहीं 3 नाबालिग को भी बाल सुधार गृह भेज चुका है. वहीं, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के पास इन 28 बालिग में से अंसार समेत 9 आरोपी हैं जिनसे वो पूछताछ कर और अन्य आरोपियों का पता लगाने में जुटी है. हनुमान जंयती के मौके पर हुई थी हिंसा जहांगीरपुर