अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर चढ़कर युवती की मौत
पंजाब की रहने वाली युवती गुरुवार को अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर चढ़कर आत्महत्या करने पहुंची तो सीआईएसएफ जवानों में हड़कंप मच गया। युवती ने 50 फीट ऊपर से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई।अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार सुबह एक युवती प्लेटफार्म नंबर 2 पर चढ़ गई। युवती को मेट्रो स्टेशन के ऊपर चढ़ा देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। सीआईएसएफ कर्मी ने तुरंत वायरलस पर अलर्ट जारी किया। इसी बीच युवती ने 50 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा दी। जहां पर युवती ने छलांग लगाई वहां नीचे सीआईएसएफ ने कंबल की मदद से युवती को बचाने का प्रयास किया। इतनी ऊंचाई से गिरी युवती बुरी तरह से घायल हो चुकी थी, उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ देर चले इलाज के बाद युवती ने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली युवती का नाम दीया था, जो दिल्ली में रहकर नौकरी कर रही थी। कुछ दिन पहले ही उसकी नौकरी गई थी, तभी से वह आहत थी। पुलिस के अनुसार युवती आत्महत्या के प्रयास से गुरुवार को अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के ऊपर पहुंच गई, जहां उसने छलांग लगा दी थी। युवती ने जहां से छलांग लगाई वह करीब 50 फीट की ऊंचाई थी। इतनी ऊंचाई से कूदने के बाद युवती के दोनों पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में काफी चोटें आईं थीं।
मेट्रो पुलिस के मुताबिक युवती को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवती के आत्महत्या करने की खबर उसके परिजनों को भी दे दी गई थी। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उसने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया। हालांकि युवती के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
#akshardhammetronews#akshrdhamnews#update#now#punjab#newschannel
Comments
Post a Comment