चैत्र नवरात्र के दौरान भक्त इन कामों से बचें,वरना आजमा कर देखें।
इस साल के शुभ नवरात्रि
इस साल नवरात्रि पर कुछ ऐसे शुभ संयोग भी बन रहे हैं, जो आपकी जिंदगी को संवार सकते हैं। लेकिन बहुत से लोग पावन नवरात्रि में कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जिससे उन्हें पूरे जीवन भी पछताना पड़ता है। आप अपने जीवन को संवार कर जिंदगी भर सुख स्मृद्धि पा सकते हैं।
चैत्र नवरात्र में भूल कर भी न करें ये गलतियां
- नवरात्रि का व्रत रखने वालों को न ही बाल कटवाने चाहिए और न ही शेविंग करवानी चाहिए।
- हालांकि इस दौरान बच्चों का मुंडन करवाना शुभ होता है।
- यदि अपने घर में कलश की स्थापना करते हैं और अखंड ज्योति जला रहे हैं तो इस समय घर को खाली छोड़कर कहीं भी न जाएं।
- नवरात्रि में नॉन वेज, प्याज, लहसुन आदि का प्रयोग भूलकर भी ना करें।
- नवरात्रि व्रत के समय दिन में सोने, तम्बाकू चबाने और काम, क्रोध जैसी क्रियाओं से भी बचना चाहिए।
- इन नौ दिनों तक नाखून नहीं काटने चाहिए।
- नौ दिन का व्रत रखने वालों को काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
- व्रत रखने वाले लोगों को बेल्ट, चप्पल-जूते, बैग जैसी चमड़े की चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- व्रत रखने वालों को नौ दिन तक नींबू नहीं काटना चाहिए।
- व्रत में नौ दिनों तक खाने में अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए।
- व्रत रखने वाले खाने में कुट्टू का आटा, समारी के चावल, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना, सेंधा नमक, फल, आलू, मेवे, मूंगफली खा सकते हैं।
इस बार घोड़े पर सवार होकर आएंगी माता
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार प्रत्येक नवरात्रि पर मां दुर्गा पृथ्वी पर अलग-अलग वाहनों से आती हैं जिसका विशेष महत्व होता है। दिन के अनुसार मां दुर्गा का वाहन तय होता है। इस बार चैत्र नवरात्रि शनिवार से शुरू हो रहे हैं ऐसे देवी दुर्गा घोड़े पर सवार होकर पृथ्वी पर आएंगी।
Tags: #navratri #navratrispecial #garba #india #durgapuja #mumbai #durga #festival #love #jaimatadi #instagram #devi #maadurga #photography #diwali #maa #dandiya #bhfyp #navratricollection #garbanight #durgamaa #garbalover #indianfestival #indian #instagood #hinduism #dussehra #navratrifestival #happynavratri #art #gujarati #hindu #fashion #gujju #garbaqueen #celebration #navratrigarba #surat #mata #maharashtra #mahadev #garbalovers #traditional #festive #garbaking #navratrivibes #follow #mahakali #navratrichaniyacholi #vaishnodevi #festivals #navratrifever #trending #navratrijewellery #navaratri #dance #ethnicwear #happydussehra
Comments
Post a Comment