Posts

दिल्ली में इस साल फिर बडे डेंगू के मामले ,जून में टूटा रिकार्ड

Image
राजधानी दिल्ली में जहां कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है वहीं, डेंगू का प्रकोप भी जारी है। दिल्ली नगर निगम की ओर से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में डेंगू के 189 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा डेंगू केस जून में करीब 32 डेंगू के मामले दर्ज किए गए। विभाग की ओर से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी के भीतर जनवरी में डेंगू के 23 मामले, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30, जून में 32 और जुलाई में 26 मामले दर्ज किए गए।  डेंगू के 189 मामले दर्ज  जानकारी के मुताबिक 20 अगस्त तक डेंगू के 189 मामले दर्ज किए गए थे जबकि 13 अगस्त को डेंगू के मरीजों की संख्या 178 थी। हालांकि राहत की बात यह है कि इस साल डेंगू के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। रिपोर्ट में बताया गया कि साल 2017 में दिल्ली में 1 जनवरी से 20 अगस्त की अवधि के दौरान 435 डेंगू के मामले दर्ज किए गए थे। वहीं, साल 2021 में 1 जनवरी से 20 अगस्त के बीच 682 डेंगू के मामले दर्ज गए थे। हालांकि 2020 में मामलों की संख्या 51, 2019 में 75 और 2018 में 78 डेंगू के मामले दर्ज किए गए थे।  डेंगू के अगस्त में मिले 20

Shradh: पितृ पक्ष में ना करे ये अशुभ काम!

Image
पितृपक्ष का आरंभ 10 सितंबर से हो रहा है। इन 15 दिनों में हिंदू धर्म में पूर्वजों को तर्पण दिया जाता है। पूजा पाठ के साथ ही इन दिनों खाने को लेकर भी कुछ नियम बने हैं। जिनका पालन करना जरूरी होता है। मान्यता है कि अपने पूर्वजों जिनकी मृत्यु हो चुकी हैं। उनको नाराज करने से तरक्की में रुकावट आती हैं और जीवन की सुख शांति भी खत्म होने लगती है। तो चलिए जानें वो कौन सी खाने-पीने की चीजें हैं, जिन्हें खाने को पितृपक्ष में निषेध माना गया है।वैसे तो आमतौर पर किसी भी पूजा पाठ या व्रत त्योहार के दिन मांस मदिरा का सेवन वर्जित होता है। क्योंकि मांस मदिरा का सेवन करने से भगवान रुष्ट हो जाते हैं। वहीं पितृपक्ष में भी मांस मदिरा के सेवन से दूर ही रहना चाहिए। इसके साथ ही इन चीजों को भी नहीं खाना चाहिए। जमीन के नीचे उगने वाली सब्जियां सब्जियों में कई सारी ऐसी सब्जियां होती हैं। जो जमीन के नीचे उगती हैं। इन्हें कंद कहते हैं। जैसे आलू, शकरकंद, मूली, गाजर, शलजम, चुकंदर, अरबी। इन सारी तरह की सब्जियों को पितृपक्ष में नहीं खाना चाहिए। इसके साथ ही इन सब्जियों का भोग भी नहीं लगाना चाहिए और ना ही श्राद्धभोज में इसे

फौज भर्ती खत्म अब CISF पर भी ताला लगाने की तैयारी: सुरजेवाला

Image
पीएम मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के तीखे तेवर लगातार जारी है. कांग्रेस के महासचिव और राज्य सभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने सीआईएसएफ (CISF) के पदों को खत्म करने के फैसले पर कहा कि ‘तालाबंदी’ ही बीजेपी का चरित्र है.दरअसल एक खबर के मुताबिक अब सरकार ने एयरपोर्ट पर अहम सुरक्षा बदलाव की प्रक्रिया के तहत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ के 3049 पद खत्म किए हैं. अब एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्मार्ट उपकरणों से लैस1924 निजी सुरक्षाकर्मियों को सौंपी जाएगी.इस खबर पर ही सुरजेवाला ने यह टिप्पणी की है. सुरजेवाला ने मोदी सरकार के इस कदम को ताला लगाने की तैयारी बताया है.उन्होंने ट्वीट में लिखा,‘फौज भर्ती खत्म करने के बाद अब सीआईएसएफ जैसी जाबांज फोर्स पर भी ताला लगाने की तैयारी.’सुरजेवाला ने इस दौरान अग्निवीर भर्ती पर भी तंज किया है.सुरजेवाला ने निजीकरण पर आपत्ति जताते हुए लिखा,‘मोदी सरकार सब सुरक्षा एजेंसियो की भर्ती बंद और पद खत्म कर एक ओर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है और दूसरी ओर राष्ट्र सेवा व रोजगार के मौके बंद कर रही है.’ 50 हवाई अड्डों पर लागू होगी नई कार्ययोजना स

JioMart on WhatsApp:अब टेक दिग्गज Meta और जियो ने मिलाया हाथ,व्हाट्सएप पर ऑर्डर कर सकेंगे किराने का सामान

Image
रिलायंस रिटेल के ग्राहक अब WhatsApp पर किराने का सामान ऑर्डर कर सकेंगे.दरअसल, टेक दिग्गज मेटा (Meta) और Jio प्लेटफॉर्म ने पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर JioMart को लॉन्च करने के लिए हाथ मिलाया है. इस संबंध में जारी ज्वाइंट स्टेटमेंट के अनुसार, व्हॉट्सएप पर जियोमार्ट ऑनलाइन खरीदारी करने वालों को जियोमार्ट की किराने की सूची से जोड़ेगा.ग्राहक इस सूची से वस्तुओं को ‘कार्ट’ में डालकर पेमेंट कर सामान खरीद सकते हैं.कस्टमर्स व्हाट्सएप पर JioMart नंबर +917977079770 पर ‘Hi’ भेजकर व्हाट्सएप के जरिए खरीदारी शुरू कर सकते हैं. WhatsApp के ज़रिए दे सकेंगे ऑर्डर रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) की बैठक में ईशा अंबानी ने व्हॉट्सएप का उपयोग करके ऑनलाइन किराना ऑर्डर देने और भुगतान करने पर एक प्रेजेंटेशन दी. मूल रूप से ब्राउज़ करने, कार्ट में आइटम जोड़ने और व्हाट्सएप चैट को छोड़े बिना खरीदारी को पूरा करने के लिए भुगतान करने में सक्षम करेगा. यह पहल भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में तेजी लाने और लोगों व व्यवसायों को नए तरीकों से जुड़ने और देश में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए

Bullet Rani: 'बुलेट रानी' हुई गाजियाबाद से अरेस्‍ट, लेकिन इस बार हुआ बडा धमाका,जानिए वजह

Image
आज कल आप सभी ने इंस्टा पर प्रसिद्ध एक लड़की 'बुलेट रानी' शिवांगी डबास के नाम से देखी होगी..गाजियाबाद की शिवांगी डबास के यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर्स हैं।शिवांगी अकसर सड़कों पर बुलेट मोटर साइकिल पर खतरनाक स्‍टंट करती हैं। आज ये चर्चा मे इसलिए बनी हुई है क्यों कि 'बुलेट रानी' को बिति रात मधुबन बापूधाम थाना पुलिस ने आरोपी शिवांगी डबास को किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया में बुलेटरानी के नाम से मशहूर है... आरोपी शिवांगी डबास, ने महिला सिपाही से मारपीट, बदसलूकी की थी,साथ ही आप को बता दे की सिपाही की स्कूटी टकराने के बाद की थी मारपीट शिवांगी डबास की महिला कॉन्‍स्‍टेबल से उस वक्त भिड़ंत हो गई जब शिवांगी अपने एक साथी के साथ कार में सवार होकर रॉन्‍ग साइड जा रही थी। एक्सिडेंट के बाद महिला कांस्टेबल और शिवांगी के बीच जोरदार झड़प हुई। आरोप यह भी है कि शिवांगी ने महिला कांस्टेबल के साथ जमकर हाथापाई भी की। मामले की तहरीर महिला कॉन्‍स्‍टेबल ने थाना मधुबन बापूधाम में दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने शिवांगी डबास के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि बाइक पर स्‍टंट करने की वज

JollyLLB3:इस बार साथ दिखेंगे दोनों ‘जॉली’, सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बौछार

Image
जॉली एलएलबी 3 की शुरुआत जल्द आने वाली है....अपको बता दे की  जिसमें अरशद और अक्षय की भिड़ंत देखने को मिल सकती है.... निर्देशक सुभाष कपूर की इस फिल्म में दोनों एक साथ नजर आने वाले हैं और सबसे खास बात कि तीसरे पार्ट में भी जज के रूप में एक्टर सौरभ शुक्ला ही सुनवाई करते नजर आएंगे.... जॉली एलएलबी (Jolly LLB) को बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है....इस फिल्म के अब तक दो पार्ट बन चुके हैं....पहले जॉली एलएलबी में अरशद वारसी दिखे थे तो उसके सीक्वेल यानी जॉली एलएलबी 2 में अक्षय कुमार नजर आए थे...दोनों ही एक्टर्स ने बेहतरीन काम किया था और यही वजह है कि दोनों ही फिल्मों को सिनेमाघरों में दर्शकों ने खूब पसंद किया था....बता दें कि जॉली एलएलबी में अरशद वारसी एक हिट एंड रन का केस लड़ते नजर आए थे, जबकि जॉली एलएलबी 2 में अक्षय कुमार एक फेक एनकाउंटर केस की पैरवी करते दिखे थे...  अब कहा जा रहा है कि ये तीसरी फिल्म भी उसी तरह का कमाल दिखाएगी, जिस तरह बाकी की दो फिल्मों ने दिखाया था. सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा होने लगी है. कुछ लोगों का कहना है कि यह फिल्म जबरदस्त होगी, उन्हें इसका इंतजार रहेगा

क्या भारत में नई महामारी ले रही है जन्म?

Image
कोरोना, ओमिक्रॉन, मंकीपॉक्स और स्वाइन फ्लू के बाद अब एक नया फ्लू चर्चा का विषय बन चुका है, जिसका नाम टोमैटो फ्लू है. अब सवाल यह है कि क्या ये कोई नई बीमारी है, जिसकी शुरुआत भारत में मानी जा रही है. ये सवाल इसलिए क्योंकि 17 अगस्त को लैंसेट जर्नल ने एक आर्टिकल प्रकाशित किया है जिसके मुताबिक भारत में एक नई बीमारी टोमैटो फ्लू सामने आई है. इस बीमारी की चपेट में अब तक 80 से ज्यादा मरीज भी हो चुके हैं. भारत के दक्षिणी राज्य केरल में इसका सबसे ज्यादा प्रकोप देखने को मिला है साथ ही बता दे की बच्चे सबसे पहले इसका शिकार हो रहे हैं...   बच्चों में दिखते हैं ऐसे लक्षण क्या भारत से एक नई महामारी का जन्म हो रहा है और क्या कोरोना वायरस और मंकीपॉक्स के बाद एक और नई बीमारी से हमें सामना करना होगा. इसके लिए सबसे पहले ये समझना होगा कि ये टोमैटो फ्लू क्या है और कहां से आया है. केरल में 5 साल से कम उम्र के बच्चों में ये बीमारी पाई गई है... इस बीमारी में बच्चों को बुखार के साथ लाल चकत्ते यानी Rashes और लाल दाने निकलते हैं जो कुछ-कुछ टमाटर जैसे लगते हैं.  आम तौर पर ये बीमारी ऐसे बच्चों में देखी जा रही है जिन्