एक ही दिन होली, शबेबरात और जुमे की नमाज

18 मार्च को होली का त्यौहार हैं  तो दूसरी और उसी दिन शबेबरात भी है, साथ ही साथ उसी दिन जुमे की नमाज भी है. ऐसे में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने शबेबरात,जुमे की नमाज और होली के सिलसिले में एक एडवाइजरी जारी की है. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ईदगाह ने लखनऊ में एडवाइजरी जारी करने से पहले उलमा की एक मीटिंग की, जिसमें इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली मौजूद रहे.

साथ ही मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद ने बताया कि अब की बार 18 मार्च को शबेबरात, जुमा और उसी दिन होली भी पड़ रही है, लिहाजा मेरी हिंदू और मुस्लिमों से अपील है कि वे एक दूसरे के मजहबी सेंटीमेंट का ख्याल रखते हैं, आप देश की गंगा-जमुनी तहजीब को अम्ल में लाएं और यह ध्यान में रखें कि किसी को भी उस दिन दिक्कत ना हो, लिहाज़ा इस बात को ध्यान में रखते हुए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एडवाइजरी जारी की है.

साथ ही साथ मौलाना फिरंगी महली ने कहा कि सभी हजरात से अपील की जाती है कि जुमे के दिन जिन मस्जिद में नमाज का वक्त 12:30 से 1:00 के बीच में है और वह सड़क पर है तो उनसे गुजारिश है कि वहां पर आधे घंटे का टाइम बढ़ा लें और आधे घंटे बाद करें और साथ ही साथ यह भी कोशिश की जाए की जुमे की नमाज अपने मोहल्ले की मस्जिद में ही अदा करें.

मौलाना फिरंगी महली ने यह भी कहा कि शबेबरात में जो लोग अपने बुजुर्गों और रिश्तेदारों के ईशाले सवाब के लिए शबेबरात के दिन शाम को कब्रिस्तान में तशरीफ ले जाते हैं, उनसे गुजारिश है कि वह शाम को 5 बजे के बाद ही कब्रिस्तान जाएं ताकि किसी को भी परेशानी और दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. सभी आवाम की जिम्मेदारी है कि,वह अमन कायम रखें.वहीं,इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी में जिक्र किया गया कि उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने ईदगाह में आकर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली से मुलाकात की और इत्मीनान दिलाया कि तीनों अवसरों पर उचित शांति व्यवस्था बनाई जाएगी और कोई अनहोनी नहीं होने दी जाएगी

#holi#hindu#muslim#namaz#festival#news#colourful#shabebarat#fridaynamaz#now#islamiccentreofindia#peacefull#moolana#police#Eid#islamic#holispecial#holi #happyholi #india #holifestival#love #photography #instagood #instagram #colors #colours #festivalofcolors #indianfestival #holihai #holipowder#mumbai #holicelebration#holifest#holifestivalofcolours #diwali#like #happy #fun #holiday #holiparty

Comments

Popular posts from this blog

Shradh: पितृ पक्ष में ना करे ये अशुभ काम!

दिल्ली में इस साल फिर बडे डेंगू के मामले ,जून में टूटा रिकार्ड

पश्चिम बंगाल का हावड़ा ब्रिज, के इतिहास की कहानी जिस पर जापानियों ने बरसाए थे बम: क्‍या है इतिहास!