भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्चुअल शिखर सम्मेलन 21 मार्च को, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन के साथ 21 मार्च को एक वर्चुअल सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।साथ ही विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। बागची ने कहा कि पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मॉरिसन 21 मार्च को दूसरे भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्चुअल शिखर सम्मेलन आयोजित करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंध काफी मजबूत हुए हैं। कारोबार समेत अन्य क्षेत्रों में दोनों के संबंध प्रगाढ़ हुए हैं।जून 2020 में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अपने संबंधों को एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत बढ़ाया था। दोनों देशों ने लॉजिस्टिक्स सहयोग के लिए सैन्य ठिकानों तक पारस्परिक पहुंच के लिए एक ऐतिहासिक समझौते 'म्युचुअल लॉजिस्टिक्स सपोर्ट एग्रीमेंट'(एमएलएसए) पर हस्ताक्षर किए थे।

यह समझौता दोनों देशों की सेनाओं को समग्र रक्षा सहयोग बढ़ाने की सुविधा के अलावा अन्य कार्यों के लिए एक दूसरे के ठिकानों का उपयोग करने की अनुमति देता है। 

अरिंदम बागची ने कहा कि इस वर्चुअल शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत विभिन्न पहलों की प्रगति का जायजा लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि यह शिखर सम्मेलन नई पहलों और विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ाने का रास्ता तैयार करेगा।

#india#virutalmeeting#australlian#shikharsamylan##videoconference #virtualevents #remoteteam #shrm #regtech #postpandemic #virtualteambuilding #stayingconnected #virtualoffice #virtualmeetings#pmo#pmmodi#Scott Morrison

Comments

Popular posts from this blog

Shradh: पितृ पक्ष में ना करे ये अशुभ काम!

दिल्ली में इस साल फिर बडे डेंगू के मामले ,जून में टूटा रिकार्ड

पश्चिम बंगाल का हावड़ा ब्रिज, के इतिहास की कहानी जिस पर जापानियों ने बरसाए थे बम: क्‍या है इतिहास!