Posts

Showing posts from September, 2022

दिल्ली में इस साल फिर बडे डेंगू के मामले ,जून में टूटा रिकार्ड

Image
राजधानी दिल्ली में जहां कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है वहीं, डेंगू का प्रकोप भी जारी है। दिल्ली नगर निगम की ओर से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में डेंगू के 189 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा डेंगू केस जून में करीब 32 डेंगू के मामले दर्ज किए गए। विभाग की ओर से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी के भीतर जनवरी में डेंगू के 23 मामले, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30, जून में 32 और जुलाई में 26 मामले दर्ज किए गए।  डेंगू के 189 मामले दर्ज  जानकारी के मुताबिक 20 अगस्त तक डेंगू के 189 मामले दर्ज किए गए थे जबकि 13 अगस्त को डेंगू के मरीजों की संख्या 178 थी। हालांकि राहत की बात यह है कि इस साल डेंगू के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। रिपोर्ट में बताया गया कि साल 2017 में दिल्ली में 1 जनवरी से 20 अगस्त की अवधि के दौरान 435 डेंगू के मामले दर्ज किए गए थे। वहीं, साल 2021 में 1 जनवरी से 20 अगस्त के बीच 682 डेंगू के मामले दर्ज गए थे। हालांकि 2020 में मामलों की संख्या 51, 2019 में 75 और 2018 में 78 डेंगू के मामले दर्ज किए गए थे।  डेंगू के अगस्त में मिले 20

Shradh: पितृ पक्ष में ना करे ये अशुभ काम!

Image
पितृपक्ष का आरंभ 10 सितंबर से हो रहा है। इन 15 दिनों में हिंदू धर्म में पूर्वजों को तर्पण दिया जाता है। पूजा पाठ के साथ ही इन दिनों खाने को लेकर भी कुछ नियम बने हैं। जिनका पालन करना जरूरी होता है। मान्यता है कि अपने पूर्वजों जिनकी मृत्यु हो चुकी हैं। उनको नाराज करने से तरक्की में रुकावट आती हैं और जीवन की सुख शांति भी खत्म होने लगती है। तो चलिए जानें वो कौन सी खाने-पीने की चीजें हैं, जिन्हें खाने को पितृपक्ष में निषेध माना गया है।वैसे तो आमतौर पर किसी भी पूजा पाठ या व्रत त्योहार के दिन मांस मदिरा का सेवन वर्जित होता है। क्योंकि मांस मदिरा का सेवन करने से भगवान रुष्ट हो जाते हैं। वहीं पितृपक्ष में भी मांस मदिरा के सेवन से दूर ही रहना चाहिए। इसके साथ ही इन चीजों को भी नहीं खाना चाहिए। जमीन के नीचे उगने वाली सब्जियां सब्जियों में कई सारी ऐसी सब्जियां होती हैं। जो जमीन के नीचे उगती हैं। इन्हें कंद कहते हैं। जैसे आलू, शकरकंद, मूली, गाजर, शलजम, चुकंदर, अरबी। इन सारी तरह की सब्जियों को पितृपक्ष में नहीं खाना चाहिए। इसके साथ ही इन सब्जियों का भोग भी नहीं लगाना चाहिए और ना ही श्राद्धभोज में इसे

फौज भर्ती खत्म अब CISF पर भी ताला लगाने की तैयारी: सुरजेवाला

Image
पीएम मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के तीखे तेवर लगातार जारी है. कांग्रेस के महासचिव और राज्य सभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने सीआईएसएफ (CISF) के पदों को खत्म करने के फैसले पर कहा कि ‘तालाबंदी’ ही बीजेपी का चरित्र है.दरअसल एक खबर के मुताबिक अब सरकार ने एयरपोर्ट पर अहम सुरक्षा बदलाव की प्रक्रिया के तहत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ के 3049 पद खत्म किए हैं. अब एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्मार्ट उपकरणों से लैस1924 निजी सुरक्षाकर्मियों को सौंपी जाएगी.इस खबर पर ही सुरजेवाला ने यह टिप्पणी की है. सुरजेवाला ने मोदी सरकार के इस कदम को ताला लगाने की तैयारी बताया है.उन्होंने ट्वीट में लिखा,‘फौज भर्ती खत्म करने के बाद अब सीआईएसएफ जैसी जाबांज फोर्स पर भी ताला लगाने की तैयारी.’सुरजेवाला ने इस दौरान अग्निवीर भर्ती पर भी तंज किया है.सुरजेवाला ने निजीकरण पर आपत्ति जताते हुए लिखा,‘मोदी सरकार सब सुरक्षा एजेंसियो की भर्ती बंद और पद खत्म कर एक ओर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है और दूसरी ओर राष्ट्र सेवा व रोजगार के मौके बंद कर रही है.’ 50 हवाई अड्डों पर लागू होगी नई कार्ययोजना स