Posts

Showing posts from July, 2022

सिंगल यूज़ प्लास्टिक क्या हैं? भारत सरकार ने इस पर क्यों लगाया बैन?

Image
1 जुलाई 2022 से सरकार ने देश में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। इससे आम आदमी को तुरंत तो कोई फ़र्क़ नहीं पड़ा लेकिन दुग्ध उत्पादक कंपनियों में खलबली मच गयी। गंभीर आर्थिक नुकसान और किसानो की परेशानियों का वास्ता देकर अमूल कंपनी ने,सरकार से इसे एक वर्ष बाद लागू करने का अनुरोध किया है जबकि सरकार ने एक वर्ष पहले ही सूचित कर दिया था कि एक जुलाई से प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाएगी। सिंगल यूज़ प्लास्टिक क्या है? इस पर रोक लगाने का कारण क्या है? ये जानने के प्लास्टिक उत्पादन प्रक्रिया जननी होगी।  पेट्रोलियम बायप्रोडक्ट एथलीन का पालीमारायजेशन (polymer)करके पॉलीथिन बनाया जाता है। इसमें कुछ प्रक्रिया के तहत चेन रिएक्शन कराकर पॉलीथिन बनती है लेकिन जिसे हम सिंगल यूज़ कैटेगरी में रखते हैं उसमे चेन रिएक्शन प्रक्रिया नहीं होती और इसे रीसायकल भी नहीं किया जा सकता। अपको बता दें की इस तरह के पॉलीथिन कैंसर और अन्य कई बिमारियों का कारण बनते हैं। इनमे पेय पदार्थ पीने के लिए जो स्ट्रा इस्तेमाल होता है वह बहुत ही घातक है। अमूल प्रतिदिन 12 लाख स्ट्रा करता हैं उपयोग

कुल्लू के मणिकर्ण में फटा बादल, महिला समेत पांच लोग लापता।

Image
हिमाचल प्रदेश में बारिश ने तबाही मचा रखी है। कुल्लू जिले के मणिकर्ण में बादल फटने से चार लोग बह गए हैं। मलाणा गांव के समीप नाला में एक स्थानीय महिला के पानी में बहने की सूचना है। हिमाचल प्रदेश में बारिश ने तबाही मचा रखी है। कुल्लू जिले के मणिकर्ण में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय छलाल पंचायत के प्रधान चुनी लाल के मुताबिक बादल फटने से चोज में एक होमस्टे, कैंपिंग साइट और एक पैदल पुल बाढ़ की चपेट में आने से बह गया है। हादसे में चार लोग भी बह गए हैं। सभी लोग कामगार बताए जा रहे हैं। वहीं, किन्नौर जिले में भूस्खलन होने की वजह से एनएच-5 बंद हो गया है। फिलहाल हाईवे को खोलने के लिए टीम लगी हुई है #himachal#kullu#kinor#himachalpradesh#news#update#now